नई दिल्ली: जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी इलाके से हरी झंडी दिखा कर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की. इस कड़ी में पीएम ने 5 विशेष रूप से डिजाइन की गई आईईसी (यानी इनफॉर्मेशन, एजुकेशन और कम्यूनिकेशन) वैनों को भी रवाना किया. ये विशेष वैन सरकार की फ्लैगशिप कल्याण योजनाओं का संदेश लेकर खूंटी जिले के साथ साथ आस-पास के उन सभी ग्राम पंचायतों में जाएंगी जहां आदिवासियों की संख्या ज्यादा हो. पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद ऐसी ही विशेष वैन आदिवासी बाहुल्य देश के 68 जिलों से शुरू की गईं. इन सभी जिलों में वैन को गवर्नरों, मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जम्मू-कश्मीर में ये यात्रा रजौरी के बुढाल और गुरेज इलाकों और बांदीपुर जिले में शुरू की गई. समुद्र से 8000 फीट ऊंची पहाड़ियों पर सर्द हवाओं को झेलते हुए भी स्थानीय लोगों, युवाओं, पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े लोग और सरकारी अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. खुद लेप्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
उधर अरुणाचल प्रदेश के रिमोट इलाकों में इन वैनों को हरी झंडी दिखाकर आदिवासी इलाकों में रवाना किया गया. अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल केटी पटनायक ने लोअर सुबानसिरी जिले के जीरो इलाके में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये आईईसी वैन तवांग, पूर्व केमांग जिले मे जमीनी स्तर तक केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता लाने का काम करेगी. पीएम स्वनिधि, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसी तर्ज पर नागालैंड में दीमापुर जिले के इंडीसेन इलाके में कैंपेन की शुरुआत की गई. असम में विकसित भारत संकल्प यात्रा बक्सा, कोकराझार और कार्वी एंगलांग में यात्रा की शुरुआत की गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved