समाज की धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार हो सकेगा
इंदौर। प्रदेश (State) के नगरीय प्रशासन मंत्री (Minister of Urban Administration) कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अपने निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा (Assembly) क्षेत्र क्रमांक 1 में 25 समाज की समस्याओं के समाधान के लिए पहल की है। उनके द्वारा दिए गए निर्देश पर उनके बेटे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इन सभी समाज के प्रतिनिधियों को एक साथ बैठाकर चर्चा की। इस चर्चा के आधार पर 23 समाज (23 communities ) को दो-दो लाख रुपए का सहयोग दिया गया है, जबकि दो समाजों को 8 लाख का सहयोग दिया गया है।
इस योजना के तहत निमाड़ कोयला मोची समाज, जांगीड़ ब्राह्मण समाज सुवालका, राजस्थानी प्रजापति समाज, श्री पद्मवंशीय मारवाड़ी राठौर पंचायत समाज, नवयुवक लेखरा युवा संगठन, क्षत्रीय हल्दिया कुशवाह समाज, आदर्श क्षत्रिय खटीक समाज, मेवाड़ माली समाज नवयुवक समिति, श्री चैना माता लखेरा समाज, महानगर अहिरवार समाज, क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज, दामोदरवंशीय क्षत्रिय जूना गुजराती दर्जी समाज, तिरोले कुनबी पटेल समाज, इंदौर हैहयवंशीय क्षत्रिय ताम्रकार कसेरा समाज, श्रीश्री यादे प्रजापति बरदिया समाज, रघुवंशी समाज पारमार्थिक ट्रस्ट, सकल साहू कर्मा सामाजिक, श्री फलौदी शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट, श्री मारवाड़ा प्रजापति समाज, श्री केश्व समाज, नाथ योगी समाज, श्री वशिष्ठ मालवीय धोबी समाज पंचायत एवं अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज की कुल 23 धर्मशालाओं को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। इसके साथ ही मुराई मौर्य समाज को 5 लाख और क्षत्रिय धनगर समाज को 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved