img-fluid

5 समाज की मदद के लिए विजयवर्गीय की पहल, 23 समाजों को 2-2 लाख तो दो समाजों को 8 लाख का सहयोग

  • March 28, 2025

    समाज की धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार हो सकेगा

    इंदौर। प्रदेश (State) के नगरीय प्रशासन मंत्री (Minister of Urban Administration) कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अपने निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा (Assembly) क्षेत्र क्रमांक 1 में 25 समाज की समस्याओं के समाधान के लिए पहल की है। उनके द्वारा दिए गए निर्देश पर उनके बेटे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इन सभी समाज के प्रतिनिधियों को एक साथ बैठाकर चर्चा की। इस चर्चा के आधार पर 23 समाज (23 communities ) को दो-दो लाख रुपए का सहयोग दिया गया है, जबकि दो समाजों को 8 लाख का सहयोग दिया गया है।



    गत दिनों नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इन समाजों के सामने मौजूद समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों द्वारा अपने समाज की धर्मशालाओं के जीर्णोद्धार और नवनिर्माण के लिए आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया गया। इस मौके पर इन समाजों के प्रतिनिधियों से यह जानकारी भी ली गई कि उनके समाज की धर्मशाला की क्या स्थिति है और उसकी कितनी उपयोगिता है। पूरी स्थिति को समझने के पश्चात विजयवर्गीय द्वारा इन सभी समाज की धर्मशाला के लिए आर्थिक सहायता को मंजूरी दी गई। इसके तहत कुल 25 धर्मशालाओं को धनराशि दी गई। बैठक में विभिन्न समाज के वरिष्ठजनों, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के पार्षदगणों एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया।

    इस योजना के तहत निमाड़ कोयला मोची समाज, जांगीड़ ब्राह्मण समाज सुवालका, राजस्थानी प्रजापति समाज, श्री पद्मवंशीय मारवाड़ी राठौर पंचायत समाज, नवयुवक लेखरा युवा संगठन, क्षत्रीय हल्दिया कुशवाह समाज, आदर्श क्षत्रिय खटीक समाज, मेवाड़ माली समाज नवयुवक समिति, श्री चैना माता लखेरा समाज, महानगर अहिरवार समाज, क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज, दामोदरवंशीय क्षत्रिय जूना गुजराती दर्जी समाज, तिरोले कुनबी पटेल समाज, इंदौर हैहयवंशीय क्षत्रिय ताम्रकार कसेरा समाज, श्रीश्री यादे प्रजापति बरदिया समाज, रघुवंशी समाज पारमार्थिक ट्रस्ट, सकल साहू कर्मा सामाजिक, श्री फलौदी शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट, श्री मारवाड़ा प्रजापति समाज, श्री केश्व समाज, नाथ योगी समाज, श्री वशिष्ठ मालवीय धोबी समाज पंचायत एवं अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज की कुल 23 धर्मशालाओं को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। इसके साथ ही मुराई मौर्य समाज को 5 लाख और क्षत्रिय धनगर समाज को 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।

    Share:

    हाईटेक मशीन और सर्जिकल उपकरण खरीदेगा इंदौर कैंसर फाउंडेशन

    Fri Mar 28 , 2025
    जीवन बीमा निगम से मिले अनुदान से कैंसर का पता लगाने और सर्जरी के लिए इंदौर। कैंसर फाउंडेशन (Cancer Foundation) इंदौर (Indore) अब कैंसर मरीजों (Cancer Patients) की सर्जरी के लिए हाईटेक मशीन (high-tech machines) और अन्य जरूरी उपकरण खरीदने जा रहा है। इस मशीन का नाम हार्मोनिक स्कैलपेल है और अन्य सर्जिकल पैथालॉजी उपकरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved