• img-fluid

    प्रियंका पर भारी विजयवर्गीय की भीड़

  • November 09, 2023

    इंदौर। कल कांग्रेस (Congress) की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के जनसंपर्क (Public Relations) में जितनी भीड़ थी उससे कहीं ज्यादा कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के कुशवाह नगर में हुए रोड शो (Road Show) में नजर आई। प्रियंका का काफिला जहां डेढ़-दो किलोमीटर का था, वहीं विजयवर्गीय का काफिला तीन किलोमीटर लंबा नजर आया। इस काफिले में केसरिया साफा पहनी महिलाओं की इतनी भीड़ थी, जितनी किसी कथा के आयोजन या शोभायात्रा में होती है। ये महिलाएं भजनों पर थिरकती भी नजर आ रही थीं और इनके आगे पुरुषों की भीड़ चल रही थी।


    क्षेत्र क्रमांक 1 का विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा जहां कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी का रोड शो कराया गया। 46 मिनट के रोड शो में प्रियंका गांधी ने मात्र 46 सेकंड में दो आधी-अधूरी बात कहकर कांग्रेसलीला समाप्त कर डाली, वहीं विजयवर्गीय खुद भाजपा के स्टार प्रचारक तो हैं ही, वहीं इंदौर शहर के लोकप्रिय नेता भी हैं। वे यहां पार्षद से लेकर महापौर और कई विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। इसके चलते उनके लाखों चहेते इंदौर में हैं। विजयवर्गीय हर दिन इंदौर से बाहर किसी न किसी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं और शाम को लौटकर अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हैं। इस क्षेत्र का प्रचार भी इतना रोचक है कि यहां कई युवा ‘मैं भी कैलाश विजयवर्गीय’ के टैटू बनवा रहे हैं तो कहीं सैकड़ों की संख्या में मुखौटे लगाकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। दिन में चुनाव प्रचार की थकान के बावजूद विजयवर्गीय अपने प्रचार में बेहद ही उत्साह में नजर आते हैं।

    Share:

    दो ओवरब्रिज के काम के लिए 10 कंपनियों की रुचि

    Thu Nov 9 , 2023
    इंदौर-दाहोद रेल लाइन के कारण गुजरात फोर लेन पर होना है निर्माण इंदौर। इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट के कारण इंदौर-अहमदाबाद फोर लेन हाईवे पर दो जगह रेल ओवरब्रिज बनाना होंगे। पश्चिम रेलवे ने ब्रिज निर्माण के लिए टेंडर बुलाए थे, जो आ गए हैं। इन फ्लायओवर को बनाने में 10 कंपनियों ने रुचि ली है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved