सास-ससुर की सेवा करोगी तो बच्चे भी आपकी सेवा करना सीखेंगे
इंदौर। कल तीन नंबर विधानसभा के लाभार्थी सम्मेलन में पहुंचे भाजपा महासचिव विजयवर्गीय (BJP General Secretary Vijayvargiya) ने लाड़ली बहनाओं को संस्कृति और संस्कार का पाठ पढ़ाया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि बहुएं अपने सास-ससुर की सेवा करें तो बच्चे भी आपकी सेवा करना सीखेंगे।
चितावद मैदान में हुए सम्मेलन में विजयवर्गीय ने महिलाओं से कहा कि महिलाओं को टीवी देखने से फुर्सत नहीं है, लेकिन टीवी में आने वाले सीरियल भारतीय परिवारों का ऐसा चित्रण करते हैं, जो गलत है। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार संस्कारवान होना चाहिए। मोदी और शिवराज सरकार (Modi and Shivraj government) की योजनाओं के फायदे भी उन्होंने गिनाए। उन्होंने देवी भागवत में नारी को दैवीय अवतार बताने के पीछे की कहानी भी सुनाई। इसके पहले विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में वार्ड क्रमांक 64 से इतनी अधिक महिलाएं आ गईं कि कुर्सियां कम पड़ गईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved