लोकसभा की तैयारियों में चप्पा-चप्पा भाजपा अभियान… अब गांव-गांव नापेंगे नेता…
युवाओं से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों तक से की बात… प्रभातफेरी में गाए भजन
इन्दौर। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां कांग्रेस की नींद ही नहीं खुली है, वहीं भाजपा गांव चलो बूथ चलो अभियान के तहत इंदौर के 1636 ग्रामीण बूथों को साधने में जुटी हुई है। तीन दिवसीय चलाए जा रहे अभियान के तहत 9 से 11 फरवरी तक इन बूथों पर मंत्रियों सहित वरिष्ठ भाजपा नेता, नगर अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि 24 घंटे तक प्रवास करने पहुंचेंगे। अभियान की शुरुआत करते हुए कल कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तिल्लौर क्षेत्र के बूथों पर पहुंचे और वहीं रात गुजारी। उनके साथ पूर्व विधायक भाजपा नेता जीतू जिराती भी थे।
View this post on Instagram
तिल्लौर के बूथ क्रमांक 281 पर प्रवास करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कल रात्रि विश्राम भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश पाटीदार के घर किया। इसके पहले विजयवर्गीय ने एक सम्मेलन को सम्बोधित किया और बाद उन्होंने युवाओं से संवाद किया। विजयवर्गीय ने ग्रामीण महिलाओं से समस्याओं से लेकर बातचीत करते हुए बुजुर्गों से भी देश के विकास को लेकर चर्चा और बूथ अध्यक्षों से भी लोकसभा चुनावों के लेकर की जाने वाले तैयारियों को लेकर चर्चा की। आज सुबह विजयवर्गीय गांव में निकलने वाली प्रभातफेरी में पहुंचे, जो करीब 2 किलोमीटर तक निकाली जाती है। विजयवर्गीय ने उक्त प्रभातफेरी में भजन भी गाए। अश्विन पटेल और प्रदीप शर्मा के अनुसार इसके बाद विजयवर्गीय सीधे तिल्लौर स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। वे इसके बाद तिल्लौर से कुछ दूर स्थित गन्ना किसानों के बीच भी पहुंचे, जहां पर उन्होंने कृषि संबंधित कार्य में आने वाली समस्याओं को लेकर किसानों से चर्चा कर उन्हें जल्द हल करने की बात कही।
सभी नेताओं के लिए बूथ तय… सांवेर में तुलसी तो देवनगर में सुमित्रा महाजन
अभियान के तहत आज और कल दो दिन विभिन्न बूथों पर 24 घंटे के प्रवास पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सांवेर विधानसभा के कनाडिय़ा क्षेत्र के 251 नंबर बूथ पर, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन विधानसभा क्रमांक 5 की देवनगर हरिजन कॉलोनी क्षेत्र के 200 नंबर बूथ पर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सांवेर विधानसभा के मायाखेड़ी क्षेत्र स्थित 237 नंबर बूथ पर, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे विधानसभा क्रमांक 4 के सुदामा नगर क्षेत्र में, सांसद शंकर लालवानी सांवेर विधानसभा के सेमल्याचाऊ क्षेत्र के 251 नंबर बूथ पर, बाबूसिंह रघुवंशी 4 नंबर विधानसभा के समाजवाद नगर क्षेत्र में 51 नंबर बूथ पर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव राऊ विधानसभा के केलोद करताल स्थित बूथ पर, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा 5 नंबर विधानसभा स्थित विकास नगर क्षेत्र के 34 नंबर बूथ पर, सावन सोनकर देपालपुर विधानसभा के नया बसेरा गांधीनगर क्षेत्र स्थित 188 नंबर बूथ पर, विधायक मालिनी गौड़ 4 नंबर विधानसभा स्थित महेश नगर के 13 नंबर बूथ पर, महेंद्र हार्डिया 5 नंबर विधानसभा की हरिजन कॉलोनी स्थित 199 नंबर बूथ पर, रमेश मेंदोला 2 नंबर विधानसभा स्थित सोलंकी नगर क्षेत्र के 178 नंबर बूथ पर, गोलू शुक्ला 3 नंबर विधानसभा स्थित लुनियापुरा क्षेत्र के 77 नंबर बूथ पर, मधु वर्मा राऊ विधानसभा स्थित तिल्लौरखुर्द स्थित 283 नंबर बूथ पर, राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन 1 नंबर विधानसभा के 312 नंबर बूथ पर, गोपीकृष्ण नेमा 3 नंबर विधानसभा स्थित मुराई मोहल्ला के 191 नंबर बूथ पर, प्रताप करोसिया 4 नंबर विधानसभा स्थित वाल्मीकि क्षेत्र बस्ती के 204 नंबर बूथ पर एक दिवसीय प्रवास करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved