- तीसरी लहर ने कहर बरपाया भी तो नहीं जूझना पड़ेगा ऑक्सीजन की किल्लत से
इंदौर। कोरोना (corona) की दूसरी लहर (second wave) ने ऑक्सीजन (oxygen) की कमी से जो कहर बरपाया (wreaked havoc) था, उसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पूरे शहर में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने अपने एक मित्र की मदद से एमटीएच अस्पताल (MTH Hospital) में एक करोड़ का ऑक्सीजन प्लांट लगवाकर शुरू करवाया।
दूसरी लहर(second wave) में वियजवर्गीय Vijayvargiya) ने अपने संबंधों के माध्यम से शहर में ऑक्सीजन (oxygen) की आपूर्ति करवाई थी और प्रतिदिन ऑक्सीजन (oxygen) के टैंकर इंदौर आना शुरू हो गए थे। इसके बाद कोरोना (corona) की गति धीमी पड़ी तो उनके पुत्र और तीन नंबर के विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) ने उन्हें एमटीएच अस्पताल के बारे में बताया कि यहां अगर एक बड़ा प्लांट लग जाए तो तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने अपने मित्र लुपिन कंपनी के मालिक गुप्ता से बात की और कहा कि सीएसआर फंड से एक शासकीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग जाए तो हमें राहत मिलेगी। इसके बाद एक करोड़ रुपए की लागत से बने एक हजार लीटर के इस प्लांट को कल से शुरू कर दिया गया।