• img-fluid

    विजयवर्गीय बोले-इंदौर में जीत का ऐसा रिकॉर्ड बनेगा जो कभी नहीं टूटेगा

  • June 03, 2024

    • मध्यप्रदेश की सभी 29 सीट जीतेगी बीजेपी, मालवा-निमाड़ के हर उम्मीदवार की जीत बड़े अंतर से
    • छिंदवाड़ा में नकुलनाथ की हार तय

    इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Urban Administration Minister Kailash Vijayvargiya) का दावा है कि इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) की रिकॉर्ड (record) वोट से जीत होगी और जीत का यह रिकॉर्ड कभी तोड़ा नहीं जा सकेगा। विजयवर्गीय के मुताबिक लालवानी 13 लाख से ज्यादा मतों से चुनाव जीतेंगे।


    मतगणना के एक दिन पहले अग्निबाण से विशेष चर्चा में विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सभी 29 सीटों पर जीत रही है। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड रहेगा। इंदौर में भाजपा को जो वोट मिले हैं, वह संभवत: देश में किसी भी भाजपा उम्मीदवार को मिलने वाले वोटों में सर्वाधिक रहेंगे। मालवा-निमाड़ की सभी सीटें भी भाजपा के उम्मीदवार बहुत बड़े अंतर से जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर संसदीय क्षेत्र में हमारे कार्यकर्ताओं ने कमरतोड़ मेहनत की और संगठन ने जो रणनीति बनाई उसी का नतीजा है कि हमें इतने ज्यादा वोट मिल रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी का एहसास रहता है और वह कमल चुनाव चिह्न को ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने के लिए पूरी ताकत से मैदान संभाल लेता है। छिंदवाड़ा में भाजपा उम्मीदवार बंटी साहू की जीत की भविष्यवाणी करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि नकुलनाथ डेढ़ लाख वोट से चुनाव हारेंगे। छिंदवाड़ा की जनता उन्हें नकार चुकी है। उन्होंने स्वीकारा कि यदि नकुलनाथ के बजाय कमलनाथ मैदान में होते तो हमें ज्यादा परेशानी होती। ऐसी स्थिति में हमें वहां शिकस्त भी मिल सकती थी, लेकिन अब नकुलनाथ के मैदान में होने के कारण हम यह सीट भी हर हालत में जीत रहे हैं। विजयवर्गीय, जिनके पास महाकौशल सेक्टर की जिम्मेदारी भी थी, ने कहा कि जबलपुर में हम 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे। मंडला में जीत का अंतर 1,20,000 वोट के आसपास रहेगा, जबकि बालाघाट में हम करीब 2 लाख वोटों से जीतेंगे।

    Share:

    पेड़ काटकर कांक्रीट के जंगल खड़े किए, अब तापमान बढऩे से परेशान

    Mon Jun 3 , 2024
    सेवा सुरभि के मंच से हरियाली, हवा और पानी की सलामती के लिए बात इंदौर। 70 के दशक में शहर में हरियाली 30 प्रतिशत थी, जो अब घटकर मात्र 9 प्रतिशत रह गई है। नवलखा, पलासिया, लालबाग, पीपली बाजार, इमली बाजार, बड़वाली चौकी जैसी जगहों के नाम वहां मौजूद बाग-बगीचों के कारण ही पड़े, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved