• img-fluid

    विजयवर्गीय ने सांसद सुनील मंडल पर हमले की रिपोर्ट अमित शाह को दी

    December 26, 2020

    कोलकाता । हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाले सांसद सुनील मंडल की गाड़ी को कोलकाता में घेर कर विरोध प्रदर्शन और उन पर हमले की कोशिश, की जानकारी बंगाल के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने गृहमंत्री अमित शाह को दी है।

    गत शनिवार को ही अमित शाह के मंच पर सुनील मंडल ने शुभेंदु अधिकारी और अन्य 11 विधायकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली थी। आज कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित भाजपा दफ्तर में इन सभी नेताओं के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सुनील पहुंचे थे। उसी समय तृणमूल दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। उन्हें काले झंडे दिखाए और उन पर हमले की कोशिश की और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। भाजपा कार्यकर्ताओं और सुनील मंडल के सुरक्षाकर्मी उन्हें जैसे तैसे बचाकर भाजपा दफ्तर के अंदर ले गए।

    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस बारे में अमित शाह को फोन किया है। उन्होंने सुनील मंडल पर हुए हमले की शाह को पूरी जानकारी दी। गृहमंत्री से उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ममता बनर्जी के पास है और उन्हीं के निर्देश पर सब कुछ हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के सामने पुलिस की मौजूदगी में कैसे तृणमूल कार्यकर्ता एकत्रित हुए और इस तरह से हमले की कोशिश की गई। यह शर्मनाक है और इसका जवाब दिया जाना चाहिए।

    Share:

    केरल में हुआ शोध, थोड़ा परिवर्तित मिला कोरोना वायरस : केके शैलजा

    Sat Dec 26 , 2020
    तिरुवनंतपुरम । स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा है कि केरल में पाए गए कोरोना वायरस में थोड़ा परिवर्तन दिखाई दिया है। कोझिकोड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए शोध अध्ययन में परिवर्तित कोरोना वायरस की मौजूदगी मिली है। हालांकि, यह परिवर्तन ब्रिटेन में पहचाने गए वायरस से संबद्ध नहीं है लेकिन इसकी पुष्टि होनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved