इंदौर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह (Former Leader of Opposition Ajay Singh) के जन्मदिन (Birthday) और उसमें भाजपा (BJP) के कद्दावर नेताओं (Minister) के जाने को लेकर कल दिनभर भोपाल (Bhopal) की सियासत गरम रही। इसका असर पूरे प्रदेश में भी हुआ और कांग्रेस (Congress) तथा भाजपा नेताओं में कयास लगाए जाने लगे कि कहीं ये सब अजयसिंह को भाजपा (BJP) में लाने की कवायद तो नहीं है।
यूं तो पिछले दो दिनों से अजयसिंह उर्फ राहुल भैया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात के बाद से ही राजनीति का पारा चढऩे लगा था।
लंबे समय बाद अजयसिंह भोपाल (Bhopal) में सक्रिय दिखाई दिए और कल उन्होंने अपने जन्मदिन (Birthday) पर एक बड़ा कार्यक्रम रखकर शक्ति प्रदर्शन कर डाला। हालांकि इस शक्ति प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल थे, लेकिन कमलनाथ से जुड़े कई नेताओं के नहीं आने को लेकर सवाल भी उठ खड़े हुए हैं। राजनीति तब और गरम हो गई, जब नरोत्तम मिश्रा कल उन्हें कार्यक्रम में जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे और फिर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंच गए। दोनों ही नेता काफी समय अजयसिंह के कार्यक्रम में रहे और कई नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं और कांग्रेस तथा भाजपा के नेता कई अटकलें लगा रहे हैं। लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति में सुस्त पड़े अजयसिंह का अचानक सक्रिय होना किसी को समझ नहीं आ रहा है, वहीं भाजपा के नेताओं इस पर चुटकी ली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अजयसिंह नाराज होकर कहीं भाजपा का दामन न थाम लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved