कोलकाता। भाजपा ने मुर्शिदाबाद में एनआइए द्वारा आतंकियों की गिरफ्तारी के मामले में राज्य पुलिस पर सनसनी आरोप लगाते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला है। भाजपा ने इसे संघीय ढांचे का उल्लंघन करार देते हुए तत्काल केंद्र सरकार से राज्य सरकार को भंग करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि एनआइए ने शनिवार को छापेमारी करते हुए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से पाकिस्तानी आंतकी संगठन अलकायदा से जुड़े छह आतंकियों को गिरफ्तार किया था। आतंकियों के कब्जे से डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, देसी हथियार, घर में विस्फोटक उपकरण बनाने से जुड़े कागजात समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी थी।
भाजपा महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एनआईए की कार्रवाई पर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजी) ने आपत्ति जतायी है। उन्होंने कहा कि यह आपत्ति बहुत ही चिंताजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है। यह समझना होगा कि संघीय ढांचे के अंदर केंद्र सरकार की कुछ ऐसी एजेंसियां हैं, जो देश की आतंरिक सुरक्षा में कहीं पर कोई खतरा हो, तो बिना राज्य की अनुमति की जा सकती है। चाहे सेना हो या फिर एनआइए हो, इस प्रकार डीजी का आपत्ति देना और एनआइए का कार्यालय में पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के अधिकारियों को भेजना संघीय ढांचे की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस प्रकार की देश विरोधी गतिविधियों को रोकने की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना अक्षम्य अपराध है। ऐसी सरकार जो संघीय ठांचे से सम्मान नहीं करती है। केंद्र सरकार को तत्काल प्रभाव से भंग करना चाहिए और राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved