img-fluid

विजयवर्गीय को मिल सकती है जनआशीर्वाद यात्रा की कमान

July 05, 2023

  • अगले महीने से शुरू होना है मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्राएं,रोडमैप तैयार नहीं होने के कारण नहीं हो पाया तारीख पर फैसला

इंदौर (Indore)। चार महीने बाद प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर भाजपा ने अब चुनावी रणनीति पर चिंतन-मनन शुरू कर दिया है। संघ के सर्वे में मिले फीडबैक के आधार पर भाजपा पहले उन इलाकों में जाएगी, जो उसके लिए कमजोर हंै और जहां कांग्रेस का वर्चस्व है। इसके लिए ऐसे बड़े नेताओं का चयन किया जा रहा है, जो चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इनमें प्रदेश के कद्दावर नेता और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम शामिल है। विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा का प्रभारी बनाया जा सकता है।

हर बार विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जनआशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचते हैं। इस बार इस कड़ी में कई अहम किरदार जोड़े जा रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय एक ऐसा नाम है, जो प्रदेश के नेताओं में अभी सबसे पहले गिना जा रहा है। प्रदेश में संगठन के नेतृत्व परिवर्तन की हवा जब भी चलती है विजयवर्गीय का नाम आगे आ जाता है। कल भोपाल में हुई कोर कमेटी की बैठक में चुनावी तैयारियों को लेकर प्रदेश के सभी बड़े नेताओं के साथ सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तथा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे। साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विशेष रूप से बैठक में शामिल होने दिल्ली से आए थे।


बैठक का एजेंडा तो भाजपा ने जाहिर नहीं किया, लेकिन बताया जा रहा है कि चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा इस बार महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि संघ के सर्वे में भाजपा के पक्ष में कम सीटें बताई गई हैं। इसलिए अभी यात्रा का रोडमैप तैयार नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि विजयवर्गीय जैसे कद्दावर नेता को जनआशीर्वाद यात्रा और चुनावी कैंपेन की कमान दी जा सकती है। मालवा-निमाड़ के साथ-साथ उन्हें चुनावी कैंपेन का प्रभारी भी बनाया जा सकता है। विजयवर्गीय हमेशा पार्टी के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं और इस बार उनके दायित्व में कुछ चुनौतियां जोड़ी जा सकती हैं। कुछ विशेष क्षेत्र की सीटों को लेकर भी उन्हें फ्री हैंड दिया जा सकता है। सूत्र तो यह भी कह रहे हैं कि इस बार के चुनाव में विजयवर्गीय की भूमिका अहम रहने वाली है। अगर उन्हें यात्रा का प्रभारी बनाया जाता है तो पहले उन सीटों पर यात्रा निकालने पर जोर रहेगा, जहां भाजपा का कमजोर प्रदर्शन रहा है। इसी महीने कोर कमेटी की बैठक का दूसरा दौर भी होगा, जिसमें संभवत: रोडमैप और प्रभारी की घोषणा होगी।

Share:

हाईकोर्ट भी अचंभित, 10 साल से सस्पेंड, मगर कोई विभागीय जांच नहीं

Wed Jul 5 , 2023
इंदौर, तेजकुमार सेन। चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर लगभग 10 साल पहले एक सरकारी कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन आज तक न तो उसे बहाल किया गया न ही उसकी कोई विभागीय जांच तक हुई। हाईकोर्ट ने प्रशासन के इस रवैये पर अचंभित होते हुए कलेक्टर को एक माह में कर्मचारी का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved