img-fluid

तीन दिनों से दीपावली में रमे विजयवर्गीय

November 02, 2024

  • दो दिन पहले अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम में दीपावली मनाई तो आज जैन मंदिर में निर्वाण लाडू चढ़ाया
  • कल घर पर उमड़ा समर्थकों का हुजूम

इन्दौर (Indore)। महाराष्ट्र के चुनाव को छोडक़र तीन दिनों से दीपावली में रमे कैलाश विजयवर्गीय ने परंपरानुसार अनाथ आश्रम और वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गों और बच्चों के साथ दीपावली मनाई तो कल उनके घर पर समर्थकों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि कई प्रशंसकों को बाहर से ही लौटना पड़ा। आज सुबह गोवर्धन पूजा के साथ ही दिगम्बर जैन समाज के साथ मंदिर में निर्वाण लाडू चढ़ाया।


चुनावी व्यस्तता के चलते विजयवर्गीय वैसे तो इंदौर भोपाल छोडक़र अधिकतर नागपुर में रह रहे हैं, लेकिन तीन दिनों से वे इंदौर में रहकर दीपावली मना रहे हैं। तीन दिन पहले अपनी दुकान पर ग्राहकों के लिए सामान बांधा और उसके बाद वृद्धाश्रम और अनाथ आश्रम में अपने साथी रमेश मेंदोला, हरिनारायण यादव और राजेन्द्र राठौर के साथ बुजुर्गों और बच्चों के बीच दीपावली मनाई इस दौरान रास्ते से गुजरते हुए उन्होंने जब एक बच्ची को मिट्टी के दिए की दुकान लगाए देखा तो उसके सारे दीपक खरीद लिए। कल उनके घर पर समर्थकों के साथ ही शहर के प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं और समर्थकों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि कई लोगों को जहां बाहर से ही वापस लौटना पड़ा, वहीं जिन लोगों की मुलाकात हो सकी, उन्होंने जी भरकर सेल्फी ली। आज सुबह होते ही वे गोवर्धन पूजा के लिए निकल पड़े और जैन मंदिर जाकर निर्वाण लाडू चढ़ाए।

Share:

इंदौर: रात 1 बजे से ही उठा ली झाड़ूू, एंटीस्मॉक वाटर स्प्रिंकल का भी किया प्रयोग

Sat Nov 2 , 2024
पटाखों का प्रदूषण रोकने के लिए दौड़ाई 5विशेष गाडिय़ां… गली-मोहल्लों में 80 से 100 फीट तक की दूरी पर पानी फेंका इंदौर। निगम (Corporation) के कई सफाई मित्रों (Cleaning Friends) में इस कदर जुनून है कि वे समय से पहले ही अपनी ड्यूटी पर पहुंच जाते हैं। अभी दीपावली (Diwali) की रात भी ऐसा ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved