• img-fluid

    महाराष्ट्र में विजयवर्गीय.. विजय का नया रिकार्ड बनाने का दावा

  • August 29, 2024

    • महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की विधानसभा में पहुंचे विजयवर्गीय

    इंदौर। मंत्री विजयवर्गीय को महाराष्ट्र की जिन 12 सीटों की जवाबदारी दी है, उसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके और अब डिप्टी सीएम देवेन्द्र्र फडऩवीस की भी विधानसभा है। कल कोर कमेटी की बैठक लेने पहुंचे विजयवर्गीय ने दावा किया कि महाराष्ट्र में भाजपा जीत के नए रिकार्ड बनाएगी और अधिक से अधिक सीटों पर जीतेगी।

    फिलहाल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन साल के अंत या नए साल की शुरुआत में चुनाव होने की पूरी संभावना है। इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी महाराष्ट्र में प्रभारी बनाकर भेजा गया है। महाराष्ट्र के नागपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र की 12 सीटों की जवाबदारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी है। यहां कुछ सीटों पर एनसीपी और कांग्रेस का भी कब्जा है। उसी की रणनीति को लेकर अब विजयवर्गीय बैठकें ले रहे हैं।


    कυल वे नागपुर पहुंचे, जहां महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडऩवीस भी मौजूद थे। फडऩवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा से विधायक हैं। विजयवर्गीय ने कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया और वरिष्ठ नेताओं से वहां की जानकारी को लेकर चर्चा की। उन्होंने कह कि पिछले 10 सालों में मोदीजी ने जो काम किए हैं, उससे लोगों के विकास में एक परिवर्तन आया है। इसको लेकर हमें लोगों से बात करना है। विजयवर्गीय ने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत और सहयोग से भाजपा नए रिकार्ड बनाएगी। इसके पहले वे संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के स्मृति मंदिर भी गए और फिर द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर के स्मृति चिन्ह पर भी पुष्पांजलि देने पहुंचे। उन्होंने बाबा साहेब की दीक्षा भूमि के दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

    Share:

    'Hindu' and 'Muslim food' in airlines, uproar on social media, know the whole matter

    Thu Aug 29 , 2024
    New Delhi. The issue of food served in Vistara Airlines is seen gaining momentum on social media. In fact, journalist Aarti Tikku Singh recently accused Vistara of labeling all the vegetarian food she got while traveling as “Hindu food” and chicken food as “Muslim food” and accused the airline of communalizing food. He asked the […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved