img-fluid

विजयवर्गीय ने क्षेत्र एक में कराया समस्याओं का सर्वे

  • April 22, 2025

    • क्षेत्र में विकास के लिए तैयार करवाईं 1000 फाइलें इस समय 600 पर चल रहा है काम

    इंदौर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में निजी एजेंसी के माध्यम से समस्याओं का सर्वे करवाया है। इसके बाद इन समस्याओं के समाधान और विकास के लिए 1000 फाइलें तैयार कराई गई हैं। इनमें से 600 फाइलों पर इस समय काम चल रहा है। यह खुलासा पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कल किया। वे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 12 को करीब 4 करोड़ रुपए की जनोपयोगी सौगात देने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

    इस अवसर पर क्षेत्र के यादवनंद नगर, गोविंद कॉलोनी, दुर्गा नगर, न्यू शीतल नगर, गंगाबाग, कर्मा नगर और महाराणा प्रताप नगर में 20 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि यह विकास भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है। कैलाशजी ने चुनाव जीतते ही एक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी एकत्रित की थी। इस तरह से हमने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए 1 हजार फाइलें बनवाई थीं। इन फाइलों में से 600 पर काम चल रहा है।


    उन्होंने कहा कि हमने कुछ समय पहले विभिन्न समाजों को धर्मशाला के लिए राशि प्रदान की। क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए बोरिंग किए गए हैं, लेकिन हमारी कोशिश यह है कि हर घर नर्मदा जल पहुंचे। आंगनवाड़ी के लिए काफी संसाधन मंगवाए गए हैं और जल्द ही यह आंगनवाडिय़ों को दे दिए जाएंगे। गरीब बच्चों को स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए सरकारी स्कूलों को उन्नत किया जा रहा है। कम्प्यूटर लैब, शुद्ध आरओ वाटर, फर्नीचर जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके साथ ही आकाश विजयवर्गीय ने क्षेत्रवासियों से जनसुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और नगर निगम के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इससे पहले आकाश विजयवर्गीय के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर उपस्थित जनसमुदाय ने ढोल-ताशों, हार-फूल और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया।

    Share:

    बांसुरी स्वराज ने किया प्रियंका को कॉपी, 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा बैग लेकर JPC की बैठक में पहुंचीं

    Tue Apr 22 , 2025
    नई दिल्ली. बीजेपी (BJP) सांसद (MP) बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने कांग्रेस (Congress) को नेशनल हेराल्ड (National Herald) केस पर घेरते हुए कांग्रेसी सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को करार जवाब दिया है. वह मंगलवार को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर होने वाली जेपीसी (JPC) की बैठक में शामिल होने के लिए एक बैग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved