इंदौर। प्रदेश सरकार में फिर से मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आ रहे कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट आज भाजपा कार्यालय पहुंच रहे हैं। वे यहां अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें कार्यकर्ता उनका और वे कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करेंगे। कल दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नढ्ढा को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कैलाश विजयवर्गीय अब केवल विधायक रहेंगे। यानि वे अब प्रदेश की राजनीति में फिर से सक्रिय होने वाले हैं। 1 नंबर विधानसभा से विधायक चुने गए विजयवर्गीय को पिछले दिनों ही मोहन सरकार में मंत्री बनाया है और माना जा रहा है कि अब उन्हें कोई बड़ा विभाग आवंटित किया जाएगा।
वैसे उन्होंने अपनी विधानसभा में विकास कार्य भी शुरू कर दिए हैं। कल रात विजयवर्गीय दिल्ली से इंदौर लौटे उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया, लेकिन वे आज कार्यकर्ताओं का आभार और अभिनंदन व्यक्त करने भाजपा कार्यालय पहुंच रहे हैं। दोपहर में भाजपा कार्यालय में यह कार्यक्रम रखा गया है। इसमें पूरे शहर के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। वहीं तुलसी सिलावट को भी फिर से प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया गया है। सिलावट भोपाल में थे और वे आज दोपहर इसी कार्यक्रम के लिए इंदौर आ रहे हैं। वे कार्यक्रम निपटाने के बाद वापस भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। दोपहर में भाजपा के सभी विधायक और नेता भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved