img-fluid

विजयनगर रोटरी हटी, लेफ्ट टर्न चौड़ा होगा

February 14, 2023

इन्दौर। पिछले दिनों विजयनगर की रोटरी हटाने का काम निगम द्वारा शुरू किया गया था और अब आने वाले दिनों में वहां चौराहे के चारों लेफ्ट टर्न  चौड़े करने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए वहां लेफ्ट टर्न की कई बाधाएं भी चिन्हित की जा रही हैं।


वर्षों पहले बनाई गई विजयनगर (Vijay Nagar) की विशालकाय रोटरी यातायात में व्यवधान उत्पन्न कर रही हैं, क्योंकि उसका टर्न काफी लंबा होने के कारण वाहन चालकों को दिक्कतें आती थीं और ट्रैफिक पुलिस (traffic police) ने भी इसे हटाने को लेकर निगम अफसरों से चर्चा की थी। अधिकारियों के मुताबिक रोटरी पूरी तरह हटाई जा चुकी है और वहां के हिस्से में सडक़ बनाने का काम चल रहा है। इसके साथ ही अब आने वाले दिनों में उक्त चौराहे के चारों लेफ्ट टर्न  चौड़े किए जाएंगे, ताकि यातायात की सुगमता और बेहतर हो सके। इसके लिए अधिकारियों की टीम इसी सप्ताह वहां बाधाएं चिन्हित करने पहुंचेगी और उसके बाद लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम शुरू किया जाएगा।

 

Share:

अगले साल तक सौर ऊर्जा से 100 मेगावाट बिजली

Tue Feb 14 , 2023
बिजली कंपनी की पहल, सौर ऊर्जा के लिए उपभोक्ताओं को कर रहे जागरूक कंपनी का दावा 25 फीसदी ग्रीन एनर्जी इस साल में बढ़ाएंगे इंदौर। सौर ऊर्जा (Solar Energy) से बिजली उत्पादन (Power Generation) करने में इंदौर कंपनी (Indore Company) प्रदेश में एक नया मुकाम बना चुकी है। इस साल बिजली कंपनी ( Electricity Company) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved