इंदौर। मेट्रो के काम के चलते रोटरी हटने से बड़े हुए विजयनगर चौराहे पर यातायात प्रबंधन में काफी परेशानियां आ रही हैं। कल ऐसे ही नगर निगम द्वारा बेतरतीब तरीके से बैरिकेड्स लगा देने से चौराहा शाम को करीब 30 मिनट तक जाम से उलझ गया। यहां आने वाला हर वाहन आपस में उलझता रहा, जिसके बाद मौके पर एसीपी ने पहुंचकर मोर्चा संभाला और तब यातायात सामान्य हो सका। विजयनगर चौराहे को यातायात पुलिस पिछले कुछ दिनों से प्लानिंग के साथ छोटा करने का प्रयास कर रही है। इसी के चलते कल यहां नगर निगम ने कुछ जगह पर बैरिकेड्स रखवाए, जो कि सही जगह नहीं लग पाए।
इस कारण बैरिकेड्स लगने के कुछ ही समय बाद चौराहे पर ये स्थिति हो गई कि वाहन चालक आपस में 30 मिनट तक उलझते रहे और चौराहे पर जाम लग गया। यातायात पुलिस (जोन-2) एसीपी मनोजकुमार खत्री ने बताया कि नगर निगम से बैरिकेड्स की मांग की थी, लेकिन चूंकि निगम ने यातायात पुलिस की अनुपस्थिति में यहां व्यवस्था की तो बैरिकेड्स जहां लगना थे वहां के बजाय दूसरी जगह लगा दिए गए, जिस कारण कुछ देर के लिए व्यवस्था बिगड़ गई। अब टीम आज व्यवस्था को देखकर कल रात में व्यवस्थित तरीके से योजनाबद्ध रूप से बैरिकेड्स लगवाएगी, ताकि इस बड़े चौराहे पर कहीं से भी वाहन चालक न आते हुए सही दिशा से आना-जाना कर सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved