img-fluid

विजयनगर, सुदामा नगर और सुखलिया बने शहर के बड़े हॉट स्पॉट

May 03, 2021

 


इंदौर। कोरोना संक्रमण (Corona infection) पूरे जिले में फैल चुका है और शहर के साथ कई गांव भी चपेट में है, लेकिन पिछले एक माह से शहर में विजय नगर (Vijay Nagar), सुदामा नगर (Sudama Nagar), सुखलिया (Sukhaliya), महालक्ष्मी नगर जैसे इलाके बड़े हॉट स्पॉट बने हुए है। यहां गत माह बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिले है।
अप्रैल (April) माह में विजय नगर (Vijay Nagar) और सुदामा नगर (Sudama Nagar) क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमण फैला और यहां से सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले। दोनों क्षेत्रों से लगभग 800 से ज्यादा संक्रमित मिले है। एक क्षेत्र काफी बड़े है और यहां घनी आबादी होने के कारण संक्रमण भी तेजी से फैला। इसके साथ ही सुखलिया क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र की बड़ी कालोनी तिलक नगर, महालक्ष्मी नगर में भी तेजी से संक्रमण का फैलाव हुआ और यहां से भी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज निकले। इन क्षेत्रों में अप्रैल माह में 500 से 600 संक्रमित मरीज मिले है। इसी तरह नंदानगर, मनोरमागंज, राजेंद्र नगर, निपानिया क्षेत्र भी ऐसे रहे जहां से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कभी कमी नहीं आई। साथ ही 15 अप्रैल के बाद कई ऐसे क्षेत्रों में संक्रमण काफी तेजी से फैला और यहां से लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिले। जिसमें से प्रमुख रूप से मुसाखेड़ी, खजराना, बाणगंगा, द्वारकापुरी, गुमाश्ता नगर, कनाडिया, आजाद नगर, परदेशीपुरी, खातीवाला टैंक रहे। साथ ही शहर से लगे कस्बों महू, महू केंट एरिया, महूं गांव, सांवेर, मानपुर, लिंबोदी में भी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा काफी बड़ा रहा।¸


इन इलाकों में इस बार नहीं फैला ज्यादा संक्रमण
पिछले साल जब संक्रमण ( infection) फैल रहा था, तब सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले इलाके, रानीपुरा, नयापुरा, टाटपट्टी बाखल, जवाहर मार्ग, आजाद नगर, चंदन नगर, उषा फाटक, जेल रोड, नारायणबाग, नेहरू नगर सहित ऐसे कई इलाके है, जहां इस बार संक्रमण ज्यादा नहीं फैला है। इसका मुख्य कारण यह भी रहा कि इन इलाकों में पिछले साल जिन्हें अस्पतालों में इलाज मिल गया था, या समय पर उचित इलाज मिला था, उनमें अच्छी एंटीबॉडी डेवलप हो गई, जिससे संक्रमण ज्यादा नहीं फैल सका।

Share:

यह सिर्फ ममता की जीत नहीं, भाजपा के लिए भी है आशावादी परिणाम

Mon May 3 , 2021
डॉ. निवेदिता शर्मा पश्चिम बंगाल के चुनाव नतीजों ने एक बार फिर से तय कर दिया है कि राज्यों के चुनाव के लिए स्थानीय स्तर का नेतृत्व और स्थानीय मुद्दे अहम स्‍थान रखते हैं। यहां भले ही भाजपा ने अबकी बार 200 पार का नैरेटिव गड़ा था, उसके कार्यकर्ताओं के बीच जिस तरह से उत्‍साह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved