इंदौर। विजयनगर थाने को तोडक़र जल्द ही वहां नई बिल्डिंग तैयार की जाएगी। इसके लिए टेंडर भी हो गए हैं। इसके पूर्व थाने को किसी नई जगह शिफ्ट किया जाएगा। विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि सबसे पहले परिसर में पड़े जब्तशुदा वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कल 400 से ज्यादा दोपहिया वाहनों को 6 डंपरों में भरकर कनाडिय़ा क्षेत्र में बनाए गए एक यार्ड में शिफ्ट किया गया।
आज भी वाहनों को हटाने का सिलसिला जारी रहेगा। परिसर में 60 से ज्यादा बड़ी गाडिय़ां भी लंबे समय से पड़ी हुई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि थाने को तोडक़र बड़ी बिल्डिंग बनाई जा रही है। वर्षाकाल में थाने में पानी भर जाता है। इस वर्ष भी बारिश के दौरान थाने का रिकॉर्ड खराब हो गया था और पानी चारों ओर फैल गया था। बताया जा रहा है कि नई बिल्डिंग बनाने का काम 1 साल पहले स्वीकृत हुआ था, लेकिन बाद में ठंडे बस्ते में चला गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved