• img-fluid

    ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में मना विजयादशमी पर्व

  • October 26, 2020

    • चैतन्य देवी मां के सामने अज्ञान एवं अधर्म रूपी रावण का अंत करने का लिया संकल्प

    भोपाल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय सेवाकेंद्र रोहित नगर में आज धूमधाम से विजयादशमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर चैतन्य देवी मां की मनमोहक सुंदर झांकी सजाई गई। उपस्थित सभी भाई बहनों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से देवी मां की महाआरती की एवं विश्व की सभी आत्माओं के सुस्वास्थ्य के लिए मंगल कामना की । सेवाकेंद्र प्रभारी बी के डॉ रीना दीदी ने विजयादशमी के पावन पर्व की सभी को बधाई देते हुए विजयादशमी का आध्यात्मिक रहस्य बताया । उन्होंने कहा अब वक्त आ गया है कि हम सबको अपने अंदर के विषय विकार और व्यसन रूपी रावण को हमेशा के लिए दहन करना होगा। उन्होंने कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की , अधर्म पर धर्म की एवं बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है। इसलिए हम सभी को मिलकर इस संसार में व्याप्त बुराई रूपी रावण को मिटा कर संसार को सुखमय संसार बनाने में योगदान देना होगा । रावण के पुतले का दहन करने से बुराइयों का अंत नहीं होगा बल्कि मानव आत्माओं के मन में व्याप्त व्यसन एवं बुराइयों को देवी मां के सामने शक्ति प्राप्त करके सदा के लिए दहन करना होगा तभी यह संसार सही मायने में स्वर्णिम्प संसार बन पायेगा। दीदी ने सभी से अपील की कि आज सभी अपने अंदर की कम से कम की एक बुराई को छोडऩे का संकल्प लें और अपने जीवन में मां शक्ति के सामने एक अच्छाई को धारण करने का संकल्प करें। उपस्थित जनसमूह ने शुभ संकल्पों के साथ श्रद्धा भाव से देवी मां के सामने स्वयं एवं समाज को संस्कारवान बनाने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर प्रोफेसर कमल दीक्षित जी, ब्रह्माकुमारी मंजू बहन,ब्रह्माकुमारी ऋचा बहन,बी के रावेंद्र भाई आदि सम्माननीय भाई-बहन उपस्थित रहे।

    Share:

    सोनिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया लोकतंत्र को खोखला करने का आरोप

    Mon Oct 26 , 2020
    नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकर पर देश के लोकतंत्र को खोखला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान की ये सरकार अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म कर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने से रोकना चाहती है। इस क्रम में सरकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved