नयी दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Information Broadcasting Minister Prakash Javadekar ) ने रविवार को सभी देशवासियों को विजयादशमी पर्व (Vijayadashami festival) की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पाप जलेगा ,पुण्य जीतेगा, बुराई हारेगी, अच्छाई जीतेगी।
विजयादशमी पर्व पर आयोजित शस्त्रपूजन समारोह में भाग ले रहा हूँ। हमसे जुड़िए https://t.co/sNQyKUm9f0
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 25, 2020
श्री सिंह जो फिलहाल सिक्किम के दौरे पर हैं उन्होंने ट्वीट किया, “ सभी देशवासियों को विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज के इस पावन अवसर पर मैं सिक्किम के नाथूला क्षेत्र में जाकर भारतीय सेना के जवानों से भेंट करूँगा एवं शस्त्र पूजन समारोह में भी मौजूद रहूँगा।”
सभी देशवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आज के इस पावन अवसर पर मैं सिक्किम के नाथूला क्षेत्र में जाकर भारतीय सेना के जवानों से भेंट करूँगा एवं शस्त्र पूजन समारोह में भी मौजूद रहूँगा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 25, 2020
इसी तरह से श्री जावडेकर ने ट्वीट कर कहा, “ अधर्म पर धर्म की और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक महापर्व विजयादशमी (दशहरा) की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। पाप जलेगा ,पुण्य जीतेगा। बुराई हारेगी, अच्छाई जीतेगी। सर्वांना विजयादशमी व दसऱ्याच्या मंगलमय शुभेच्छा!”
अधर्म पर धर्म की और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक महापर्व विजयादशमी (दशहरा) की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
पाप जलेगा ,पुण्य जीतेगा । बुराई हारेगी, अच्छाई जीतेगी ।सर्वांना #विजयादशमी व #दसऱ्याच्या मंगलमय शुभेच्छा!#Dussehra pic.twitter.com/I6qsGYx5lK
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 25, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved