नई दिल्ली। भाजपा की वरिष्ठ नेता विजया किशोर रहाटकर ने आज आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। इसी के साथ उन्होंने आयोग के चल रहे प्रयासों को आगे बढ़ाने का वादा किया। वहीं, महिलाओं के अधिकारों को आगे बढ़ाने और लिंग आधारित हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
आज महिलाओं के सामने आने वाले मुद्दों को पहचानते हुए रहाटकर ने कहा, ‘यह एक बड़ी जिम्मेदारी की भूमिका है और मैं अपनी क्षमता के अनुसार इसे पूरा करने की कोशिश करूंगी।’ उन्होंने पहले कार्यभार संभाल रहीं रेखा शर्मा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘शर्मा जी ने उत्कृष्ट काम किया है। मैं उनके द्वारा शुरू किए गए काम को जारी रखूंगी।’
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की पूर्व प्रमुख राहटकर ने अपने कार्यकाल के दो प्राथमिक लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। पहला यह सुनिश्चित करना कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए और दूसरा एक ऐसा वातावरण तैयार करना, जिसमें ऐसे अपराधियों को कानूनी परिणामों का डर हो। उन्होंने कहा, ‘हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस मानसिकता वाले लोगों को सजा दी जाए और एक निवारक बनाया जाए।’ उन्होंने रेखांकित किया कि आयोग इन उद्देश्यों की दिशा में काम करना जारी रखेगा।
रहाटकर ने आयोग के काम के बारे में जनता के बीच बनी धारणा पर भी कहा कि उसके सभी प्रयास दिखाई नहीं देते लेकिन एनसीडब्ल्यू अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘सब कुछ सामने नहीं आता है, लेकिन आयोग काम करता रहता है। हम अपने प्रयासों का विस्तार करना जारी रखेंगे।’ एक वैधानिक निकाय एनसीडब्ल्यू महिलाओं के अधिकारों की दिशा में काम करता है। इसके कार्यों में महिलाओं के लिए प्रदान किए गए संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा उपायों की समीक्षा करना शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved