डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर विजय सेतुपति आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। विजय सेतुपति का जन्म 16 जनवरी 1978 में राजापलायम तमिलनाडु में हुआ था। अभिनेता मक्कल सेलवन के नाम से भी जाने जाते हैं। अभिनेता अभी तक कई तमिल फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं, हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘फर्जी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें वह एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
कई फिल्मों में किए छोटे रोल
विजय सेतुपति ने अपने जीवन में संघर्ष का दौर भी देखा है। उन्होंने पैसों के लिए हर तरह का किरदार निभाया था। यहां तक कि उन्होंने कई फिल्मों में छोटे मोटे रोल भी किए। हालांकि साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म थेनमुर्क परुवाकाटरू के बाद से उनके करियर में उछाल आया है और लोगों ने उन्हें नोटिस करना शुरू कर दिया।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे विजय सेतुपति
विजय सेतुपति ने अभिनय की दुनिया में नाम कमाने से पहले आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। उन्होंन अपना खर्च निकालने के लिए सेल्समैन, कैशियर, फोन बूथ ऑपरेटर जैसी नौकरियां भी की हैं। वहीं, फिल्मी दुनिया में आने से पहले अभिनेता एक अकाउंटेंट भी हुआ करते थे।
इस फिल्म ने जीते तीन नेशनल अवॉर्ड
थेनमुर्क परुवाकाटरू फिल्म में विजय सेतुपति ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे। इसके बाद अभिनेता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अभिनेता अभी तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। साल 2008 में आई फिल्म 96 में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई थी और दर्शकों का भी खूब प्यार मिला। फिल्म में अभिनेता के साथ अभिनेत्री तृषा नजर आई थीं। इसके अलावा अभिनेता ने ‘पेटा’, ‘मास्टर’, ‘विक्रम’, ‘का पे रानासिंगम’ जैसी फिल्में में नजर आए हैं।
जल्द आ रही है सेतुपति की वेब सीरीज ‘फर्जी’
वहीं, हाल ही में आने वाली वेब सीरिज ‘फर्जी’ का ट्रेलर जारी हुआ है। इस सीरीज में विजय सेतुपति के साथ शाहिद कपूर नजर आने वाले है और यह अमेजन प्राइम पर 10 फरवरी को रिलीज की जाएगी। वेब सीरीज को 8 पार्ट में रिलीज किया जाएगा। वहीं वेब सीरीज में विजय सेतुपति, शाहिद के अलावा केके मेनन और राशि खन्ना नजर आने वाले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved