• img-fluid

    विजय राज़ को सन ऑफ सरदार 2 से किया गया बाहर, जानिए क्या था कारण

  • August 17, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विजय राज़ (Vijay Raaz ) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। उन्हें अजय देवगन की फिल्न सन ऑफ सरदार 2 (son of sardar 2) से निकाल दिया गया है। विजय राज़ पर आरोप है कि फिल्म के सेट पर उनके व्यवहार अच्छा नहीं था जिसकी वजह से उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि, एक्टर ने आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि उन्हें फिल्म से इसलिए निकाला गया क्योंकि उन्होंने सेट पर अजय देवगन को ग्रीट नहीं किया। यही वजह है कि उन्हें फिल्म से निकालने का फैसला लिया गया है।

    विजय राज़ पर लगे गंभीर आरोप
    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, को प्रोड्यूसर मंगल पाठक ने बताया कि विजय राज़ के व्यवहार की वजह से उन्हें फिल्म से निकाला गया। उन्होंने कहा, “हां, ये सच है कि विजय राज़ को उनके व्यवहार की वजह से निकाला गया है। वो बड़े कमरों की मांग कर रहे थे, बड़ी वैनिटी वैन की भी मांग कर रहे थे और साथ ही स्पॉटबॉय की वजह से हमसे ज्यादा पैसे ले रहे थे। उनके स्पॉट बॉय को हर रात के 20,000 रुपय दिए जा रहे थे, जो कि कुछ बड़े एक्टर्स की फीस से भी ज्यादा है। यूके एक महंगी जगह और यहां सबको स्टैंडर्ड कमरे दिए गए हैं, लेकिन उन्होंने प्रीमियर कमरे की मांग की थी।”



    विजय राज़ के स्पॉट बॉय पर यौन उत्पीड़न का आरोप
    इतना ही नहीं, मंगल पाठक ने कहा कि उनके स्पॉट बॉय पर नशे की हालत में होटल स्टाफ के एक कर्मचारी का यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप है। मंगल पाठक ने कहा कि विजय राज़ की डिमांड्स लगातार बढ़ रही थीं। पाठक ने कहा कि जब विजय राज़ से इन परेशानियों के बारे में बात की गई तो वो बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहे थे। साथ ही, वो तीन लोगों के स्टाफ के लिए दो कारों की मांग कर रहे थे।

    आरोपों पर क्या बोले विजय राज़
    वहीं, स्पॉट बॉय द्वारा होटल के स्टाफ के एक सदस्य के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर विजय राज़ ने खुद को इस घटना से अलग रखा। उन्होंने कहा, “ये दो अलग-अलग कहानियां हैं, और दोनों में करीब 10 घंटे का अंतर है। मुझे फिल्म से 04 अगस्त को दोपहर दो बजे निकाला गया, और दूसरी घटना रात के 11 बजे की है। इन दोनों को मिलाने की कोशिश ना करें। मेरा उससे कुछ लेनादेना नहीं है, लेकिन मैं इस तरह के व्यवहार को बढ़ावा नहीं देता हूं। मैं अब उस स्पॉट बॉय के साथ काम नहीं कर रहा हूं।”

    मंगल पाठक ने विजय राज़ के आरोपों पर बात करते हुए कहा कि उन्हें उनके व्यवहार की वजह से निकाला गया है। इस फैसले से अजय देवगन का कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा कि अजय देवगन सेट पर सबके साथ बहुत इज्जत से रहते हैं.

    Share:

    ऑडिशन के लिए डायरेक्टर की कॉफी शॉप पर बैठे दिखे थे सुशांत और आयुष्मान

    Sat Aug 17 , 2024
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का इस दुनिया से चले जाना उनके फैंस के लिए सबसे बड़ा शॉक था। ‘केदारनाथ’ (‘Kedarnath’) फेम एक्टर को दुनिया से गए काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी उनका जिक्र आते ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल जाती है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved