इंदौर। नवकार महामंत्र (Navkar Mahamantra) मंगलाचरण से प्रारंभ कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन पश्चात श्वेतांबर महासंघ न्यास (Shwetambar Mahasangh Trust) इंदौर के कार्यकारी अध्यक्ष भंवरलाल कांसवा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय मेहता (Vijay Mehta) को अध्यक्षीय पदभार सौंपा।
श्री चेलावत व कोठारी ने भी संबोधित किया एवं समाज के लिए हरसंभव कार्य करने की भावना व्यक्त की। मेहता द्वारा अन्य सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की घोषणा भी शीघ्र की जाएगी। कार्यक्रम में हंसराज जैन, कांतिलाल बम, प्रकाश भटेवरा, दिलीप सी. जैन, मनीष सुराणा, डॉ. नरेंद्र धाकड़, शिखरचंद बाफना, हेमंत लसोड़, अनिल मेहता, जिनेश्वर जैन, रीतेश कटकानी, महेश डाकोलिया, रवि कोठारी, राजकुमार सुराणा, राजेश चौरडिय़ा, संजय मोगरा, विजय ललवानी, संजय छाजेड़, संतोष मामा, नरेंद्र भटेवरा, अशोक राजगढ़वाला, जितेंद्र चोपड़ा, प्रीतेश ओस्तवाल, शैलेंद्र जैन, शैलेष जैन, दिलीप भंडारी, मनोहर लोढ़ा, नीलेश पोखरना, सुधीर सेठिया, रूपेंद्र जैन चीनू, पुनीत आंचलिया, अशोक बोहरा, प्रदीप ललवानी, राजेश भंडारी, विनय बोथरा सहित विभिन्न ग्रुपों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभा का संचालन विमल तातेड़ ने किया व आभार राजेंद्र जैन ने माना।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved