img-fluid

विजय मेहता ने महासंघ अध्यक्ष पद ग्रहण किया, अग्निबाण के राजेश चेलावत व स्वप्निल कोठारी मुख्य संरक्षक घोषित

  • February 13, 2025

    इंदौर। नवकार महामंत्र (Navkar Mahamantra) मंगलाचरण से प्रारंभ कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन पश्चात श्वेतांबर महासंघ न्यास (Shwetambar Mahasangh Trust) इंदौर के कार्यकारी अध्यक्ष भंवरलाल कांसवा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय मेहता (Vijay Mehta) को अध्यक्षीय पदभार सौंपा।



    विजय मेहता ने समग्र श्वेतांबर जैन समाज की सर्वोच्च संस्था श्वेतांबर जैन महासंघ न्यास का अध्यक्ष पद ग्रहण करने के पश्चात अपने प्रथम उद्बोधन में कहा कि वे समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने एवं घोषणा नहीं काम में विश्वास रखते हैं। मेहता ने कहा कि आप सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में समाज के लिए कुछ बड़ा कार्य करने का भाव रखता हूं। मेहता द्वारा महासंघ पदाधिकारी कार्यकारिणी गठन के अंतर्गत अपनी प्रथम घोषणा में मीडिया जगत में जैन समाज की शान व गौरव श्री राजेश चेलावत (Rajesh Chelawat) तथा शिक्षा जगत व राजनीति क्षेत्र में जैन समाज के सिरमौर स्वप्निल कोठारी (Swapnil Kothari) को महासंघ न्यास का मुख्य संरक्षक घोषित किया तो उपस्थित समाजजनों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से अनुमोदन किया। दिलीप सी. जैन को चेयरमैन बनाया गया।

    श्री चेलावत व कोठारी ने भी संबोधित किया एवं समाज के लिए हरसंभव कार्य करने की भावना व्यक्त की। मेहता द्वारा अन्य सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की घोषणा भी शीघ्र की जाएगी। कार्यक्रम में हंसराज जैन, कांतिलाल बम, प्रकाश भटेवरा, दिलीप सी. जैन, मनीष सुराणा, डॉ. नरेंद्र धाकड़, शिखरचंद बाफना, हेमंत लसोड़, अनिल मेहता, जिनेश्वर जैन, रीतेश कटकानी, महेश डाकोलिया, रवि कोठारी, राजकुमार सुराणा, राजेश चौरडिय़ा, संजय मोगरा, विजय ललवानी, संजय छाजेड़, संतोष मामा, नरेंद्र भटेवरा, अशोक राजगढ़वाला, जितेंद्र चोपड़ा, प्रीतेश ओस्तवाल, शैलेंद्र जैन, शैलेष जैन, दिलीप भंडारी, मनोहर लोढ़ा, नीलेश पोखरना, सुधीर सेठिया, रूपेंद्र जैन चीनू, पुनीत आंचलिया, अशोक बोहरा, प्रदीप ललवानी, राजेश भंडारी, विनय बोथरा सहित विभिन्न ग्रुपों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभा का संचालन विमल तातेड़ ने किया व आभार राजेंद्र जैन ने माना।

    Share:

    अब सरवटे टू गंगवाल के धर्मस्थलों की बाधाएं हटना शुरू

    Thu Feb 13 , 2025
    कलेक्टर ने निगम अधिकारियों से की चर्चा पहले सडक़ बन गई, अब कई हिस्सों में हटा रहे हैं बाधाएं बियाबानी में धर्मस्थल के बाधक हिस्से लोगों ने खुद हटाए इंदौर। सरवटे (Sarvate) टू गंगवाल (Gangwal) सडक़ (Road) का काम कई हिस्सों में पूरा कर लिया गया है, लेकिन मच्छी बाजार, बंबई बाजार, बियाबानी और उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved