img-fluid

नगर नियोजन के मास्टर थे विजय मराठे

April 21, 2021

स्मृति शेष… कोरोना ने छीन ली शहर की एक बड़ी धरोहर
इंदौर, राजेश ज्वेल।  महाराजा होल्कर (Maharaja Holkar) ने इंदौर ( Indore) का पहला मास्टर प्लान (Master Plan) विदेशी वास्तुविद्  (Foreign Architect) पैट्रिक गिडीज (Patrick Giddies) से बनवाया था, जो आज भी बेमिसाल है। मैंने श्री गिडीज को तो नहीं देखा, मगर पिछले 20 साल से अधिक समय से विजय मराठे (Vijay Marathe) को जानता रहा। शहर के नियोजन से बेहतर समझ मुझे किसी अन्य अधिकारी में आज तक नजर नहीं आई, जो श्री मराठे के पास थी। शहर के चप्पे-चप्पे के नियोजन से बखूबी वाकिफ विजय मराठे को भी क्रूर कोरोना ने हमसे छीन लिया। कल दोपहर श्री मराठे का निधन हो गया और शहर ने अपनी एक बड़ी धरोहर खो दी।


इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) की दूसरी मंजिल के अपनी प्लानिंग के कमरे में बैठकर मराठे ने जहां प्राधिकरण की तमाम योजनाओं की प्लानिंग की, वहीं मास्टर प्लान (Master Plan) से लेकर शहर में बनने वाली मेजर रोड यानी एमआर से लेकर इंदौर के मास्टर प्लान और अभी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की भी सारी जिम्मेदारी वे निभा रहे थे। इंदौर के पत्रकारों के लिए भी विजय मराठे सहज उपलब्ध तो थे ही, वहीं इनसाइक्लोपीडिया भी थे। शहर नियोजन से जुड़ी बारीक से बारीक जानकारी भी श्री मराठे को कंठस्थ थी। कहां पर कांकड़ है और कहां से मास्टर प्लान (Master Plan) की रोड और कहां पर मीसिंग लिंक है के अलावा एक-एक खसरे की जानकारी उन्हें थी। समय से पहले उन्होंने प्राधिकरण से सेवानिवृत्ति ले ली, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी से कभी मुक्त नहीं हुए। कलेक्टर मनीष सिंह के भी वे विश्वस्त अधिकारी थे और एकेवीएन से लेकर नगर निगम कमिश्नर के रूप में भी मनीष सिंह ने उनकी खासियत और जानकारी का बखूबी इस्तेमाल किया और अभी निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल भी स्मार्ट सिटी के साथ-साथ तमाम प्रोजेक्टों में श्री मराठे पर ही निर्भर थी। नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी के दफ्तर में ही श्री मराठे से मुलाकात होती रही और थोड़े दिन पहले तक वे शहर के आगामी मास्टर प्लान (Master Plan), स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों से लेकर पार्किंग पॉलिसी, टीडीआर पॉलिसी सहित अन्य पर काम करते रहे। नि:संदेह श्री मराठे के निधन से शहर को अपूर्णीय क्षति हुई है और नि:संदेह शहर की प्लानिंग की वे अनमोल धरोहर थे, इंदौर उन्हें हमेशा याद रखेगा। अग्निबाण परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि!

Share:

तारक मेहत....के सेट पर पर दिखी दयाबेन, वापसी पर सस्पेंस

Wed Apr 21 , 2021
‘तारक मेहता का अल्टा चश्मा’ भारत के सबसे सफल टीवी शो में से एक है। कई सालों से यह शो लगातार फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है, लेकिन शो में लंबे समय से दयाबेन की कमी खल रही है। शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने मां बनने के लिए छुट्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved