नई दिल्ली। फ्रांस में व्यवसायी विजय माल्या की 14 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को धन शोधन रोधी कानून (Prevention of Money Laundering Act -PMLA) के तहत को जब्त कर ली है।
यह कार्रवाई फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर की गई थी जिसमे फ्रांस की 32 एवेन्यू एफओसीएच में स्थित संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्ति का मूल्य लगभग 14 करोड़ रुपये है। जांच में खुलासा हुआ था कि संपत्ति के निर्माण के लिए किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड (Kingfisher Airlines Limited ) के बैंक खाते से एक बड़ी राशि विदेश भेजी गई थी। माल्या पर किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित 9,000 करोड़ रुपए से अधिक का बैंक कर्ज अदा नहीं करने का आरोप है।
माल्या मई 2016 से ब्रिटेन में है और वह स्काटलैंड यार्ड द्वारा 18 अप्रैल, 2017 को प्रत्यर्पण वारंट की तामील के बाद से जमानत पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved