img-fluid

विजय हजारे ट्रॉफी : एमसीए ने प्रशिक्षण शिविर के लिए जारी की 100 players की सूची

February 01, 2021

मुंबई। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के मद्देनजर लगने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिये 100 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इस सूची में श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, सूर्य कुमार यादव, और महान बल्लेबाज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे, अर्जुन शामिल है।

एमसीए के सचिव संजय नाइक और जॉइंट सचिव शाहआलम शाहरुख ने एक बयान में कहा,”उपरोक्त सभी चयनित खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे आज 1 फरवरी, 2021 को एमसीए शरद पवार क्रिकेट अकादमी, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में सुबह 8 बजे रिपोर्ट करें।


शिविर में शामिल 100 खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है : श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, शिवम दूबे, सूर्य कुमार यादव, आदित्य तारे, सिद्धेश लाड, धवल कुलकर्णी, यशसवी जायसवाल, सरफराज खान, अर्शीत कोमेल, भूपेन लालवानी, अरमान जाफर, प्रयाग भाटी, अखिल हेरवाड़, दिव्यांशु सक्सेना, केविन अल्मेडा, ब्रविश शेट्टी, अखिल राजपूत, वैदिक मुकर,चिन्मय सुतार, हशीर दफेदार, जयेश पोखरे, निखिल पाटिल (जूनियर), अग्नि चोपड़ा, गौरीश जाधव, सुवेद पारकर, निखिल पाटिल (सब जूनियर), सिद्धार्थ आक्र्रे, जपजीत रंधावा, रंधा प्रताप यादव , वरुण लवांडे, अथर्व अंकोलेकर, शम्स मुलानी, सुजीत नायक, धरमिल मटकर, आसिफ शेख, वर्षा कोठारी, कुणाल थोराट, सागर मिश्रा, श्रेय गुरव, विनायक भोईर, विजय गोहिल, यश दिचोलकर, यश चव्हाण, आदित्य धूमल, आदित्य धूमल सावंत, प्रसाद पाटिल, गौरव जथार, रौनक सरशर्मा, खिजर दफेदार, प्रशांत सोलंकी, परीक्षित वलसांगकर, परदीप साहू, तनुश कोटियन, शशांक अर्तार्दे, सलमान खान, अंकुश जायसवाल, अक्षय घोरपड़े, कल्पेश साव, कलावंत सावंत शुभम रंजन, हार्दिक तमोर, प्रसाद पवार, आकाश आनंद, अजिंक्य पाटिल, वैभव कलामकर, सिद्धनाथ आत्रेतो, अदीब उस्मानी, तुषार देशपांडे, मोहन अवस्थी, रवि सोलंकी, कृति हनगावाड़ी, मिनद मांजरेकर, प्रथमेश धामेशक, मुकेश धाकड़ , अर्जुन तेंदुलकर, अबुल कलाम, रोइस्टन डायस, अक्वीब कुरैशी, सिद्धार्थ राउत, दानिश शेख, रितिक कांबले, निखिल दाते, नदीम शेख, अंजदीप लाड, आतिफ शेख, दीपक शेट्टी, हर्ष तन्ना, स्वप्निल सालवी, प्रसाद पाटिल, स्वप्निल प्रधान, पराग खानापुरकर, सुमित घाडिगांवकर रुग्वेद कुलकर्णी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बजट-2021 : विश्व में बढ़ा देश का मान, पर महंगाई पर लगे लगाम

Mon Feb 1 , 2021
गुना। बढ़ती महंगाई परेशानी का सबब बन रही है। सरकार अधिकांश क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है। विश्व में भारत का मान भी बढ़ा है, किन्तु महंगाई पर लगाम लगना जरुरी है। गैस सहित अन्य वस्तुओं के दाम बढऩे से रसोई में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं रोजगार के नए द्वार भी खुलने चाहिए। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved