नयी दिल्ली। घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 20 फरवरी से शुरू होगी और सभी टीमों को अपने सम्बन्धित स्थलों पर 13 फरवरी तक पहुंचने के लिए कहा गया है ताकि उनका छह दिन का क्वारंटीन शुरू हो सके।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राज्य संघों को पत्र लिखकर बताया है कि विजय हजारे ट्रॉफी 20 फरवरी से शुरू हो रही है। विजय हजारे के लीग मैच 20 फरवरी से एक मार्च तक होंगे। नॉकआउट आठ मार्च से शुरू होंगे लेकिन इससे पहले टेस्टिंग का एक और दौर होगा। सेमीफाइनल 11 मार्च को होंगे और फाइनल 14 मार्च को खेला जाएगा। नॉकआउट के स्थलों की घोषणा बाद में की जायेगी। कर्नाटक विजय हजारे का गत चैंपियन है।
टीमों को अपने सम्बन्धित शहरों में 13 फरवरी तक पहुंचना होगा ताकि उनका क्वारंटीन शुरू हो सके। बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तरह विजय हजारे ट्रॉफी के लिए छह स्थल तैयार किये हैं जिसमें सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और तमिलनाडु में एक स्थल शामिल है। तमिलनाडु के इस स्थल का अभी फैसला होना है।
विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप इस प्रकार हैं:
एलीट ए: (सूरत): गुजरात, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हैदराबाद, बड़ौदा और गोवा
एलीट बी (इंदौर): तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ और आंध्र प्रदेश
एलीट सी (बेंगलुरु): कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, ओडिशा, रेलवे और बिहार
एलीट डी (जयपुर): दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी
एलीट ई(कोलकाता): बंगाल, सर्विसेज, जम्मू-कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा और चंडीगढ़
प्लेट (तमिलनाडु, शहर का फैसला अभी होना है): उत्तराखंड, नागालैंड, असम, मेघालय , मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और सिक्किम
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved