उज्जैन। विद्युत मंडल की विजिलेंस टीम की कार्रवाई पिछले 2 माह से चल रही है। शहर में 5 टीमें बिजली चोरी पकडऩे के लिए लगातार घूम रही है। इस महीने 125 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा।
विद्युत मंडल की टीम शहर में लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। इस महीने अगस्त में बीते 18 दिनों में 125 स्थानों पर विद्युत मंडल ने छापामार कार्रवाई की जिसमें से 10 लोगों पर केस बनाए गए, इनमें इन 10 लोगों से 2 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। विद्युत मंडल के अधिकारियों ने बताया ज्यादातर घरेलू और व्यवसायी कनेक्शनों में मीटर में टेंपरिंग के मामले मिले हैं। ऐसे मीटरों को जप्त कर विद्युत मंडल की प्रयोगशाला में भेजा गया है जहाँ मीटर की टेस्टिंग की जाएगी और उसके बाद संबंधित उपभोक्ता पर जुर्माने की कार्रवाई और पैसा नहीं भरने पर अदालती कार्रवाई की जाएगी। पैसा नहीं भरने वाले 6 उपभोक्ताओं के बैंक खाते सीज किए। विद्युत मंडल के लाखों रुपए के बकायेदारों के विरुद्ध विद्युत मंडल खाते सीज करने की कार्रवाई कर रहा है, ऐसे 6 बड़े बकायादारों के बैंक खाते सीज किए गए और इनसे साढ़े 8 लाख रुपये की वसूली की गई। इनमें से एक उपभोक्ता के 4 लाख रुपये बाकी थे जो उसने भर दिए। बाकी के बकायेदारों ने राशि नहीं भरी है। इसलिए उनके बैंक खातों में जितनी राशि जमा है उसे विद्युत मंडल नीलामी कर जप्त कर लेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved