img-fluid

छूट के साथ सतर्कता बेहद जरूरी

June 27, 2021

  • अभी पूरी तरह से टला नहीं है कोरोना का खतरा

जबलपुर।दो माह बाद एक बार फिर संडे को सड़कों पर रौनक नजर आई। जिसका कारण कोरोना मरीजों में आई कमी है, मरीजों की संख्या लगातार आ रहीं कमी को देखते हुए शासन के दिशा-निर्देश पर जिला प्रशासन ने शनिवार रात से लगने वाला कफ्र्यू समाप्त कर दिया है। जिससे आज रविवार को भी मार्केट खुलने का रास्ता साफ हुआ और व्यापारी वर्ग सहित सभी ने राहत की सांस ली। वहीं रात्रिकालीन रोजाना का कफ्र्यू जारी रहेगा, जो कि रात्रि 10 बजे से प्रात:6 बजे तक प्रभावी रहेगा। संडे का कफ्र्यू समाप्त होने से अब शहर पूर्णत: अनलॉक की स्थिति में आ गया है।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह के शुरुआत से ही शनिवार रात से सोमवार प्रात: तक कफ्र्यू घोषित किया गया था। इसके बाद 12 अप्रैल से शहर को अनलॉक कर दिया गया था। जिसके पीछे सैकड़ों की तादाद में कोरोना मरीज मिलना था। जैसे-जैसे समय बीता मरीजों की संख्या में कमी वैसे-वैसे शहर को अनलॉक करने की प्रकिया शुरु की गई और विगत एक जून से राईट-लेफ्ट के फॉर्मलें से बाजारों को ओपन किया गया। उसके एक सप्ताह बाद शहर को बाजार शाम सात बजे तक खोलने की अनुमित दी गई और उसके कुछ दिन बाद एक घंटे की समयावधि और बढ़ायी गई। इसके बाद लगातार मरीजों की घटती संख्या ने शहरवासियों को राहत प्रदान की, अब प्रशासन ने शनिवार रात से जारी होने वाला कफ्र्यू समाप्त कर दिया, जिससे बाजारों में संडे के दिन भी रौनक नजर आई।

घरों से भी निकले लोग
रविवार छुट्टी होने व लॉकडाउन के चलते लोगों पिछले दो माह से अपने घरों में ही रह रहे थे, लेकिन संडे कफ्र्यू हटने के आदेश के साथ ही लोगों ने अपने परिजनों के साथ बाहर घूमने का मन बनाया और कई क्षेत्रों के वांशिदे परिवार शहर सुबह से ही पिकनिक स्पॉटों के लिये निकल गये, जिनका मौसम ने भी साथ दिया। रविवार सुबह से मौसम एक दम साफ नजर आया, उमस ने लोगों को बेचैन जरूर किया, लेकिन लॉकडाउन न होने की खुशी के बीच उमस कहीं नजर नहीं आई।

कई क्षेत्रों में अमंजस के कारण नहीं खुली दुकानें
शराब दुकान हो या फिर बड़ी दुकानें संडे प्रात: से ही खुल गई, वहीं कुछ स्थानों पर छोटे व्यापारियों में असमंजस की स्थिति रहीं कि वह दुकान खोले या न खोले हर कोई आजू बाजू की दुकान खुलने का इंतजार करता रहा। कई दुकानें दोपहर बाद खुली। इसके अलावा छोटे चाय-पान के टपरे वालों ने अपनी दुकानें बंद रखी।

Share:

मिनटों में टूटा Yuvraj Singh के 6 छक्के वाली पारी का रिकॉर्ड, बल्लेबाज ने की सिक्सर की बारिश

Sun Jun 27 , 2021
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज भी अपनी उस पारी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं जिसमें उन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे. युवराज ने अपनी उस पारी में 16 गेंदों में 58 रन बनाए थे और उसके साथ ही उन्होंने और भी कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved