संवेदनशील इलाकों से जुलूस निकलने पर सीसीटीवी कैमरों से रहेगी निगाह
इंदौर। खरगोन (Khargone) में भडक़े दंगे (Riots) और लगे कर्फ्यू (Curfew) के चलते प्रदेशभर में अब हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) को लेकर शासन-प्रशासन और पुलिस महकमा सतर्क हो गया। इंदौर में भी संवेदनशील इलाकों (Sensitive Areas) में विशेष निगाह रखी जा रही है। संभागायुक्त ने वीडियो कान्फ्रेंस (Video Conference) के माध्यम से सभी कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलूस उन स्थानों से न निकले जो संवेदनशील हैं और अगर कोई जुलूस निकलता भी है तो सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) से कवरेज किया जाए और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था भी हो। सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी तरह की भ्रामक पोस्ट न डाली जाए। थानावार इंटेलिजेंस नेटवर्क (Intelligence Network) बनाने के निर्देश भी दिए गए। जरूरी घोषणा के लिए मोबाइल वाहन (Mobile Vehicles) जिला हेड क्वार्टर के साथ-साथ संवेदनशील क्षेत्रों में भी तैनात रहे। दरअसल रामनवमी को निकले जुलूस के बाद खरगोन (Khargone) में जो उत्पात हुआ उसके मद्देनजर कर्फ्यू (Curfew) लगाना पड़ा और शासन-प्रशासन ने दंगाइयों के मकानों पर बुलडोजर भी चलवा दिए। संभागायुक्त डॉ. पवनकुमार शर्मा (Divisional Commissioner Dr. Pawan Kumar Sharma) और आईजी राकेश गुप्ता (IG Rakesh Gupta) ने इंदौर संभाग में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समीक्षा बैठक की।
पुलिस कमिश्नर ने सोशल मीडिया के संबंध में जारी किए निर्देश
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से आपत्तिजनक संदेश, वीडियो, ऑडियो भेजने पर रोक लगाते हुए धारा 188 के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। अभी सोशल मीडिया पर इस तरह के भडक़ाऊ संदेशों की बाढ़ आई हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved