• img-fluid

    22 को घर-घर विराजेंगे विघ्नहर्ता, इस बार भीड़ में नहीं एकांत में होगी गणेश आराधना

  • August 19, 2020

    भोपाल। भाद्र पद मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन 22 अगस्त को घर-घर विघ्नहर्ता श्री गणेश विराजमान होंगे। कोरोना वायरस के कारण इस साल श्री गणेश चतुर्थी पर सामुहिक आयोजन नहीं होंगे, ऐसे में श्रद्धालु गजानन की एकांत में अपने घर पर ही आराधना करेंगे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय की ओर से गणेश चतुर्थी के अवसर पर संग्रहालय के प्रतिरूपण अनुभाग द्वारा पर्यावरण मित्र गणेश की मूर्तियां बनाकर आम जनता के लिए उचित मूल्य पर विक्रय हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है। निदेशक डॉ प्रवीण कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में यह नवाचार किया जा रहा है। मूर्तियां संग्रहालय के प्रवेश द्वार नंबर 1 के पास स्थित इंटरप्रिटेशन सेंटर से खरीदी जा सकतीं हैं। जानकारी के लिए प्रतिरूपण अनुभाग के प्रभारी अधिकारी श्री शेषाद्रि से मोबाइल नंबर 9009630968 पर संपर्क किया जा सकता है। शेषाद्री ने बताया कि पर्यावरण मित्र प्रतिमाएं पानी में जल्दी घुल जाती हैं। इसमें प्राकृतिक रंगो का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में न पानी दूषित होता है और न ही कोई बीमारियां फैलने का डर रहता है।

    6 से 8 फीट ऊंची मूर्ति बनाने वाले तीन पंडाल सील किए
    शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 6 से 8 फीट ऊंची मूर्ति बनाने वाले तीन मूर्ति निर्माण पंडालों को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। कार्रवाई मंगलवार को की गई। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक हबीबगंज क्षेत्र में बड़ी मूर्तियां बनाई जा रही थीं। प्रशासन पहले ही बड़ी मूर्ति बनाने पर रोक लगा चुका था, समझाइश भी दी जा रही थी। इसके बावजूद हबीबगंज क्षेत्र में बाहर से आकर कुछ मूर्तिकार बड़ी मूर्तियां बना रहे थे। कुछ लोगों ने प्रशासन को खबर दे दी थी। लोगों की शिकायतें थीं कि कोरोना संक्रमण में वैसे ही सार्वजनिक स्थलों पर मूर्ति स्थापना प्रतिबंधित है उसके बावजूद मूर्ति बनाने का काम चल रहा था। इस पर एसडीएम राजेश गुप्ता ने कार्रवाई की है।

    Share:

    जांच कम होने से घटे मरीज

    Wed Aug 19 , 2020
    – मरीज घटे पर प्रतिशत बरकरार….कल पॉजिटिव आए मरीजों का आंकड़ा 6.69 प्रतिशत पर टिका इंदौर। पिछले दो दिनों से शहर में कोरोना जांच के लिए सैम्पल भी कम लिए जा रहे हैं और जांच भी कम हो रही है, जिससे कोरोना पॉजिटिव की संख्या में कमी आई है, लेकिन प्रतिशत के आधार पर देखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved