• img-fluid

    19 फरवरी से मल्टीप्लेक्स में दिख सकते हैं दर्शक, पहली बड़ी फिल्म रिलीज होगी

  • February 05, 2021


    इंदौर। 1 फरवरी से भले ही सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को पूरी दर्शक क्षमता के साथ खोलने के आदेश दे दिए हो, लेकिन शहर में पीवीआर और आईनॉक्स को छोडक़र दूसरे सिंगल स्क्रीन सिनेमा और मल्टीप्लेक्स बंद हैं। कारण बड़े पर्दे पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होना है। सभी फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर ही रिलीज की जा रही है, लेकिन 19 फरवरी को पूनम ढिल्लो के बेटे अनमोल की ट्यूसडे फ्राइडे आ रही है। माना जा रहा है कि उससे मल्टीप्लेक्स में भीड़ उमड़ सकती है।


    इंदौर में 7 मल्टीप्लेक्स हैं और कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर भी हंै, लेकिन लॉकडाउन के बाद से वे बंद पड़े हैं। केवल दो मल्टीप्लेक्स ही चालू हंै, लेकिन उन्हें फिल्म नहीं मिल पा रही है। इसलिए वे भी बंद जैसे ही हैं, लेकिन 1 फरवरी से जिस तरह से केन्द्र सरकार ने पूर्ण दर्शक क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी है, उससे लग रहा है कि अब बड़े पर्दे की रौनक लौटेगी। फिलहाल कोई बड़ी पिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं है और जितनी थी वे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो गई। हालांकि उन्हें उतना रिस्पांस नहीं मिला, जितना मिलना चाहिए था। फिल्मी दुनिया के जानकारों की माने तो अब अधिकांश प्रोड्यूसर अपनी फिल्म सीधे मल्टीप्लेक्स में ही रिलीज करना चाह रहे हैं और इसको लेकर डिस्ट्रीब्यूटर और मल्टीप्लेक्स संचालकों के बीच चर्चा चल रही है। स्वस्तिक चित्रा के डिस्ट्रीब्यूटर चंदूलाल गोयल ने बताया कि फिल्में तो बहुत है और बड़े कलाकारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज को तैयार हैं। ृ19 फरवरी को आने वाली फिल्म जरूर पिछले 9 महीने से मल्टीप्लेक्स में छाई वीरानी को दूर कर सकती है। वहीं मार्च और अप्रैल में भी कई फिल्में ऐसी हैं, जिनसे बॉक्स ऑफिस की रौनक फिर से लौटने की उम्मीद है।

    Share:

    एक माह में 183 से घटकर इस तरह 21 पर पहुंचा आंकड़ा, जानिए जनवरी का हाल

    Fri Feb 5 , 2021
    घटती जा रही है मरीजों की संख्या…21 नए मरीज आए, 7 फिर से पॉजिटिव इंदौर। मरीजों की संख्या तो लगातार घट रही है, लेकिन अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों की रिपोर्ट भी फिर से पॉजिटिव आ रही है। कल आए 28 मरीजों में 7 वे मरीज हैं, जिनकी दूसरी रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। जनवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved