• img-fluid

    कोरोना फैलाने के आरोप में एक शख्‍स को 5 साल की सजा, कोर्ट ने माना दोषी

  • September 08, 2021

    हनोई। दुनियाभर के मुल्क अपने यहां कोरोना(Corona) से बचाव के सभी जरूरी उपाय कर रहे हैं और लोगों से लगातार प्रोटोकॉल(Corona Protocal) का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. अब वियतनाम (Vietnam) में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocal) को न मानने पर शख्स को पांच साल की सजा (five year sentence) सुनाई गई है. इस शख्स को जानबूझ कर अपने जानने वालों के बीच कोरोना संक्रमण(Corona Infection) फैलाने का दोषी पाया गया.

    खबरों के मुताबिक 28 साल के ले वान ट्री पर कोर्ट में मुकदमा चला जिसके बाद उसे कोरोना नियमों का पालन न करने और संक्रमण फैलाने का जिम्मेदार ठहराया गया है. ले वान ट्री पर आरोप था कि उसने अपने परिचितों को कोरोना से संक्रमित कर दिया साथ ही क्वारंटीन नियमों की धज्जियां भी उड़ाई हैं. इस मामले में दो अन्य लोगों को भी 18-18 महीने की सजा सुनाई गई है.


    स्थानीय रिपोर्ट्स में बताया गया कि वान को 21 दिन क्वारंटीन में रहने को कहा गया था लेकिन वह नियमों को दरकिनार करते हुए संक्रमित होते हुए भी हो ची मिन्ह से सीए माउ शहर वापस लौट आया. शख्स ने होम मेडिकल क्वारंटीन को तोड़ा और लगातार इधर से उधर ट्रैवल करता रहा. इसका नतीजा यह हुआ कि उसने 8 लोगों को कोरोना से संक्रमित कर दिया जिनमें से 7 अगस्त को एक व्यक्ति की मौत भी हो गई.

    वियतनाम में पिछले साल कोरोना पर काबू पाने के बाद इस साल केस लगातार बढ़ रहे हैं. फिलहाल वहां 5.50 लाख के करीब संक्रमित हैं और 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अप्रैल के आखिरी में मरने वालों का आंकड़ा अचानक बढ़ गया था और राजधानी हनोई समेत हो ची मिन्ह शहर में सख्ती के साथ महीनों तक सख्त लॉकडाउन लागू करना पड़ा था.

    Share:

    Alert! बीते 5 सालों में भारत के तीन हिस्से बने तेज गर्म हवाओं के हॉटस्पॉट, स्टडी में हुआ खुलासा

    Wed Sep 8 , 2021
    नई दिल्ली। भारत (India ) के उत्तर-पश्चिमी, मध्य और उससे आगे दक्षिण-मध्य क्षेत्र (North-West, Central and beyond South-Central Zone) पिछली आधी सदी में तीव्र गर्म हवाओं (Heatwave) की घटनाओं के नए अति प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) बन गए हैं. एक अध्ययन में यह कहा गया है. इस अध्ययन में निवासियों के लिए विभिन्न खतरों पर ध्यान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved