मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। विद्युत सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। इसके साथ ही एक्टर सोशल मीडिया पर अपनी खुलकर अपनी बात रखते हैं। इसी बीच विद्युत (Vidhyut Jamwal) के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। विद्युत ने केआरके को उनकी हरकत के लिए जमकर फटकार लगाई है। विद्युत के उठाए इस कदम पर फैंस ही नहीं स्टार्स भी कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
खुद को बताते हैं क्रिटिक
खुद को क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को अक्सर फिल्मों का रिव्यू करते देखा जाता है। यही नहीं केआरके आए दिन ट्विट्स और वीडियो के जरिए स्टार्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को अपशब्द करते नजर आते हैं। यही नहीं केआरके स्टार्स को भी उल्टे-सीधे नामों से बुलाते नजर आते हैं। इन्हीं सबके चलते केआरके को कई बार कानूनी पचड़े में भी फंस चुके हैं, लेकिन इस बार विद्युत जामवाल ने आड़े हाथ ले लिया है।
केआरके को विद्युत ने लगाई लताड़
विद्युत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कैप्शन में आगे लिखा, ‘यहां एक आदमी है, जो देश से बाहर शरण लेकर बैठा है, देश और उससे भी बदतर, हमारी महिलाओं के खिलाफ जहर उगलकर सभी का ध्यान अपनी खींच रहा है। कोई भी उसके इरादे पर सवाल उठाने या उसे सबक सिखाने के लिए आगे नहीं आता। लेकिन हम एक स्टैंड अप कॉमेडियन को उसके काम की वजह से तीव्र भावनाओं को जगाने के लिए फटकार लगाएंगे। क्या हम अपने देश और अपनी महिलाओं पर राजनेताओं के अधिकारों का समर्थन करते हैं?’ विद्युत के इस पोस्ट पर ऋचा चड्ढा समेत कई लोगों ने कमेंट किया है। ऋचा लिखते हैं, ‘मैं इसे कोर्ट तक ले गई थी, बाकी क्यों नहीं ले जाते?’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved