मुंबई (New Dehli) । बॉलीवुड अभिनेता (bollywood actor)विद्युत जामवाल एक ओर जहां बड़े पर्दे पर उनके कड़क एक्शन (hard action)से दर्शकों से वाहवाही(Praise) लूटते हैं तो दूसरी ओर ऑफस्क्रीन (offscreen)भी वो फैन्स के दिलों पर राज करते हैं। विद्युत जामवाल अक्सर उनकी फिटनेस और देसी अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं। इस बीच एक बार फिर विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया है, जिससे वो खबरों में हैं। विद्युत जामवाल ने कुछ न्यूड फोटोज शेयर किए हैं।
क्या है विद्युत जामवाल का इंस्टाग्राम पोस्ट
विद्युत जामवाल ने अपनी तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में विद्युत जामवाल न्यूड नजर आ रहे हैं। 2 तस्वीरों में वो जंगल में बैठे दिख रहे हैं, जबकि एक फोटो में वो नदी में नहाते दिख रहे हैं। किसी फोटो में विद्युत जामवाल, चाय बनाते दिख रहे हैं तो वहीं नदी के किनारे बैठे हैं। वहीं इन सभी तस्वीरों में विद्युत जामवाल बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं। विद्युत ने बताया कि उनकी तस्वीरें एक लोकल चरवाहे मोहर सिंह ने क्लिक की हैं।
पिछले 14 साल से कर रहे हैं ऐसा
इन फोटोज के साथ विद्युत जामवाल ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है। विद्युत ने कैप्शन में बताया है कि वो पिछले 14 साल से ऐसा कर रहे हैं। विद्युत ने बताया कि हर साल करीब 7-10 दिन वो एक दम अकेले बिताते हैं। विद्युत ने ये भी बताया कि उनके कंफर्ट जोन के बाहर ही वो सबसे ज्यादा कंफर्टेबल रहते हैं। अपने कैप्शन के साथ ही विद्युत ने उनकी अगली फिल्म क्रैक की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। क्रैक, 23 फरवरी 2024 को रिलीज होगी।
रणवीर की आई याद
विद्युत के इस पोस्ट पर मिक्स रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोग उन्हें देसी टार्जन कह रहे हैं, तो कुछ ने एनिमल के लिए परफेक्ट एक्टर बताया। वहीं कुछ ने भद्दे कमेंट्स भी किए हैं। इसके साथ ही कई इंस्टा यूजर्स ने उन्हें सपोर्ट किया है और उनके स्वैग की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई कमेंट्स रणवीर सिंह से भी जुड़े हैं। गौरतलब है कि जुलाई 2022 में रणवीर सिंह ने एक मैग्जीन के लिए कुछ फोटोशूट्स करवाए थे। इन तस्वीरों में रणवीर सिंह न्यूड नजर आ रहे थे। ऐसे में एक ओर उन्हें जहां खूब ट्रोल किया गया थो दूसरी ओर काफी ज्यादा सपोर्ट भी मिला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved