अभिनेता विद्युत् जामवाल जल्द ही शेर सिंह राणा (Sher Singh Rana) की बायोपिक में नजर आएंगे। यह पहला मौका है जब विद्युत् जामवाल (Vidyut Jamwal) किसी बायोपिक पर काम कर रहे हैं
कौन है शेर सिंह राणा
शेर सिंह राणा (Sher Singh Rana) को कथित तौर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के अवशेष अफगानिस्तान के कंधार से वापस भारत लाने के लिए जाना जाता है। राणा को 2001 में फूलन देवी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 2004 में वो तिहाड़ जेल से फरार हो गये थे। शेर सिंह राणा के जेल से फरार होने के बाद पूरे देश में खलबली मच गई। वहीं जब शेर सिंह राणा (Sher Singh Rana) दोबारा गिरफ्तार हुए तो उन्होंने दावा किया था कि इस दौरान वो पृथ्वीराज चौहान के अवशेष भारत लाने में कामयाब रहे। फिल्म की कहानी शेर सिंह राणा (Sher Singh Rana) की इसी यात्रा पर आधारित है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved