img-fluid

Toppers की पहली पसंद Vidya Question Bank-2025

September 19, 2024

मेरठ। अनेक विशेषताओं से युक्त सर्वश्रेष्ठ परीक्षा मार्गदर्शक, इसका कोई विकल्प नहीं 100% सफलता के लिए परीक्षार्थी Vidya Question Bank-2025 से करें तैयारी Toppers की पहली पसंद Vidya Question Bank-2025 नवीन, बहुविध विशेषताओं, सुन्दर साज-सज्जा एवं आवरण, प्रामाणिक पाठ्य- सामग्री, महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों आदि से युक्त गुरुजनों, शिक्षार्थियों और विद्वतजनों के लिए पुनः प्रस्तुत है। जी हां! Toppers की पहली पसंद रहे Vidya Question Bank किसी परिचय का मोहताज नहीं है, क्योंकि यह विगत 45 वर्षों से प्रामाणिक पाठ-सामग्री के कारण शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा मार्गदर्शक रहा है।



Question Bank-2025
Vidya Prakashan Mandir के MD Saurabh Jain का कहना है कि हम सदैव ही शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों को नवीनतम एवं उत्कृष्ट पाठ-सामग्री देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य है कि हमारे प्रकाशित पुस्तकें शिक्षक एवं शिक्षार्थियों दोनों के लिए लाभदायक रहें। गत वर्षों की भांति Vidya Question Bank-2025 में दिए गए सभी प्रश्नोउत्तरों को विषय-विशेषज्ञों ने तैयार किया है। यह प्रश्नोत्तर स्पष्ट, सटीक एवं प्रामाणिक हैं, जिन्हें परीक्षार्थी याद कर परीक्षाओं में 100% सफलता प्राप्त करेंगे। इसमें प्रश्नोत्तर के साथ नवीनतम पाठ्यक्रम, Quick Revision, Mind Map, Project एवं प्रयोगात्मक कार्य, Super-30, Hand Written Solution तथा मॉडल पेपर्स का भी समावेश किया गया है।

Question Bank

Vidya Prakashan Mandir के CTO Dr Rohit Khokher ने कहा कि आज भारत डिजिटल क्रांति के दौर से गुजर रहा है। Vidya प्रकाशन भी इस क्रांति का वाहक है। इसलिए Vidya Question Bank को डिजिटल रूप से उन्नत कर सर्वश्रेष्ठ बनाया गया है। पहली बार Anytime Vidya शीर्षक से प्रचुर मात्रा में डिजिटल सामग्री दी गई है। इसमें एक QR Code दिया गया है जिसे Scan कर Vidya Question Bank से संबंधित Over view, UP Board द्वारा जारी Notifications, New Syllabus, Video Lectures, Super-30 के Solutions, Hand- written 2024 Board Paper का Solutions, Mock Papers तथा Play & Win की सामग्री दी गई है। हमारा उद्देश्य है कि आज के विद्यार्थी Digital रूप से सशक्त हों और भविष्य के भारत का आधार बनें।

UP Board Exam
Vidya Prakashan Mandir के शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. जयशंकर आत्रेय ने बताया कि इसमें चयनित सभी बहुविकल्पीय, अति लघु, लघु एवं विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों के UP Board Exam में आने की संभावना बहुत अधिक है। कक्षा 9 एवं 10 के परीक्षार्थियों के लिए लिखित परीक्षा-सामग्री, चार मासिक परीक्षा प्रश्न-पत्रों सहित आंतरिक मूल्यांकन कार्य और कक्षा 11 एवं 12 के लिए प्रयोगात्मक कार्य भी दिये गये है। अध्याय के आरंभ में Mind Map एवं Quick Review से अध्याय की पूरी जानकारी दी गई है। Expert Hand written Solutions शीर्षक के तहत 2024 के बोर्ड प्रश्नों को विषय विशेषज्ञों द्वारा हल किया गया है। Super-30 शीर्षक में 30 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश है जिनकी बोर्ड परीक्षा 2025 में पूछे जाने की संभावना बहुत अधिक है। इन प्रश्नोत्तरों को समझने के लिए Chapter wise Video Lectures दिये गये हैं। अंत में संपूर्ण तथा भरपूर अभ्यास के लिए तीन मॉडल पेपर्स भी संलग्न हैं।

Vidya Prakashan Mandir
आज तक का रिकॉर्ड रहा है कि UP Board परीक्षा में 80% से 90% प्रश्न Vidya Prakashan Mandir के Vidya Question Bank से पूछे गए हैं। यही इसके सर्वश्रेष्ठ परीक्षा मार्गदर्शक होने का प्रमाण है। हमें पूर्ण विश्वास है कि परीक्षार्थी दृढ़ आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और पक्के आत्मबल के साथ निरंतर परिश्रम का संकल्प लेकर Vidya Question Bank-2025 का अध्ययन करेगा तो वह भी यूपी बोर्ड टॉपर्स की सूची में नाम अवश्य दर्ज कराएगा।

Vidya Question Bank-2025 हिंदी मीडियम के साथ English Medium में सभी पुस्तक विक्रेताओं, Flipkart, Amazon, Meesho आदि पर सहज उपलब्ध है। Vidya प्रकाशन परिवार सत्र 2024-25 के सभी परीक्षार्थियों को 2025 में होने वाली परीक्षा में सौ फीसदी सफलता प्राप्त करने की कामना करता है।

Share:

23 वर्षों के संघर्ष के बाद Actor Raj Baasira का सपना हुआ साकार, 'सतरंगी रे' 20 सितंबर, 2024 को होगी रिलीज़

Thu Sep 19 , 2024
सूरत. राजेश गांगानी (Rajesh Gangaani) urf Raj Baasira – भावनगर के एक छोटे से गांव से शुरू हुई कहानी फिल्म सतरंगी रे (‘Satrangi Re’ ) पर पूरी हुई- 23 साल तक संघर्ष (struggle) कर अपना सपना पूरा किया नाम- राजेश कुमार मनजीभाई गांगानी,प्यार का नाम- राज बासिरा. जन्म- जिला- भावनगर, तालुका- सीहोर, गांव- बेकड़ी गांवदिनांक- […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved