• img-fluid

    विद्या प्रकाशन मंदिर ने QR Code से युक्त Vidya Question Bank के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को बनाया और भी आसान

  • October 31, 2023

     

    विगत 33 वर्षों से Topper’s की पहली पसंद और समृद्ध धरोहर के साथ विद्या प्रकाशन मंदिर अपने Vidya Question Banks में QR Codes लेकर आया है और इसी के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए Hand Books के क्षेत्र में नए रुझान स्थापित करते हुए छात्रों के लर्निंग के अनुभव को बेहतर बना दिया है। विद्या प्रकाशन के Question Bank छात्रों को बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में मदद करते हैं। विद्या Question Bank आज बड़ी संख्या में छात्रों के लिए पसंदीदा विकल्प बन चुके हैं। सोचसमझ कर डिज़ाइन किए गए ये Question Bank छात्रों को उनके विषय के बारे में पूरा मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करते हैं। प्रकाशक का व्यापक अनुभव छात्रों को सर्वोच्च स्तर की शिक्षा और हर ज़रूरी सहयोग प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


     

    इस अवसर पर विद्या प्रकाशन मंदिर के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, विद्या Question Bank छात्रों की शिक्षा में सहयोग प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। Vidya Question Bank में दिए गए सवाल और अध्ययन सामग्री छात्रों के लिए बेहद कारगर सिद्ध हुई है और होती रहेगी। हर सवाल का हल विस्तार से दिया गया है, जो लर्निंग को आसान बना देता है। हम केवल छात्रों को मार्गदर्शन देते हैं बल्कि उन्हें प्रेरित भी करते हैं और हमारे Question Bank के हर पृष्ठ में इसकी पुष्टि होती है।

     

    विद्या प्रकाशन मंदिर के सीटीओ डॉ. रोहित खोखर ने इस नए दृष्टिकोण की प्रमुख विशेषता यह बताई है कि अनुभवी शिक्षकों ने एक सरल स्कैन क्यूरेट किया है, छात्र अपने स्मार्टफोन से QR Code को Scan कर अपने Subjects के वीडियोज़ देख सकते हैं। इन वीडियोज़ में वे अध्यापकों को कठिन सवालों को हल करते हुए देख सकते हैं, जिससे उनके लिए लर्निंग की प्रक्रिया बेहद आसान हो जाती है। इस तकनीक के साथ विद्यार्थी रियल टाईम में सवालों को हल कर अपनी प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमता में सुधार ला सकते हैं।

     

    एक और महत्वपूर्ण पहलू जो इन Question Bank को यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए बेंचमार्क बनाता है, वह यह है कि इन Question Banks में यूपी बोर्ड की परीक्षा के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए छात्रों को ज़रूरी मार्गदर्शन दिया गया है। अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई यह अध्ययन सामग्री सुनिश्चित करती है कि छात्र नए पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझ सकें। छात्रों को हर ज़रूरी सहयोग प्रदान करने के लिए विद्या Question Bank में विभिन्न मॉडल पेपर दिए गए हैं। कक्षा 9 के लिए 2 मॉडल पेपर के साथ ही कक्षा 10 के लिए 3, कक्षा 11 के लिए 2 मॉडल पेपर, एक विस्तृत फोर्मेट और ओएमआर शीट (OMR Sheet) भी दी गई है। 

     

    इन पेपर्स की मदद से छात्रों को अपने कौशल में सुधार लाने का मौका मिलता है। इन पर अभ्यास कर वे समझ सकते हैं कि परीक्षा के दौरान वे अपना समय प्रबन्धन किस तरह से करेंगे। साथ ही इसमें 30 अंक के मासिक प्रोजेक्ट असाइनमेन्ट, एक्सपेरिमेंटल वर्क और टेस्ट भी शामिल हैं। वास्तव में ये Question Banks छात्रों को इस तरह से तैयार करते हैं कि वे हर सवाल का उत्तर आत्मविश्वास से दे सकें, उन्हें विषय को समझने और अपने परफोर्मेन्स में सुधार लाने के लिए जूझना पड़े।

     

    वर्ष 2023-24 में छात्रों के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को आसान बनाने के प्रयास में विद्या Question Banks हर विषय पर अध्ययन सामग्री लेकर आए हैं। इस सहयोग से छात्र सिर्फ विषय को बेहतर समझ सकते हैं बल्कि अनुकूल माहौल में परीक्षा की तैयारी कर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सफलता भी हासिल कर सकते हैं। 

     

    अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें https://bit.ly/3QkwzZS 

     

    Share:

    अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान को 10 करोड़ देंगे रतन टाटा ! फिर आया बयान

    Tue Oct 31 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। हाल ही में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान (Pakistan) को करारी शिकस्त दी। इसके बाद अफगानिस्तान (afghanistan) की जीत को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में दावा किया गया कि भारतीय उद्योगपति रतन टाटा ने पाकिस्तान पर जीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved