मुंबई (Mumbai)। विद्या बालन (Vidya balan) ‘नियत’ के साथ चार साल के अंतराल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापस आ गई हैं। अनु मेनन (Anu Menon) के निर्देशन में बनी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में विद्या बालन को एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं, जो एक हत्या से जुड़े रहस्यों को उजागर करती है।
फ़िल्म की बात करें तो इस दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री का निर्देशन अनु मेनन ने किया है, जिन्होंने पहले विद्या बालन के साथ फिल्म शकुंतला देवी में काम किया था। विद्या बालन के अलावा, नियत के कलाकारों में राम कपूर, राहुल बोस, शहाना गोस्वामी, नीरज काबी, अमृता पुरी, दीपानिता शर्मा, निकी वालिया, शशांक अरोड़ा, प्राजक्ता कोली और दानेश रज़वी शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved