img-fluid

कप्‍तान रोहित शर्मा के समर्थन में विद्या बालन का ट्वीट, लेकिन फिर होने लगी ट्रोल

January 05, 2025

नई दिल्‍ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia)के बीच सिडनी(sydney) में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma in Tests)नहीं खेले। उन्होंने खुद को प्लेइंग इलेवन(playing eleven) से बाहर रखा। रोहित के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक के बाद एक कई सवाल करने लगे। लोगों को लगा कि रोहित रिटायरमेंट लेने वाले हैं। हालांकि, रोहित ने साफ किया कि वो रियारमेंट नहीं ले रहे हैं। रोहित के सिडनी मैच में नहीं खेलने पर बॉलीवुड सिलेब्स ने भी रिएक्शन दिया। रिएक्शन देनेवालों में विद्या बालन का भी नाम शामिल है। विद्या ने जब ट्वीट किया तो बुरी तरह ट्रोल हो गईं।

विद्या बालन ने क्या किया ट्वीट?

विद्या बालन ने ट्वीट किया- “रोहित शर्मा, क्या सुपरस्टार हैं!! थोड़ा रुक कर ब्रेक लेने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है… आपको और ताकत मिले… सम्मान!!” विद्या ने ये ट्वीट रोहित शर्मा के सपोर्ट में किया था, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को विद्या बालन का ये ट्वीट पसंद नहीं आया और विद्या बालन की ट्रोलिंग होने लगी।

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

विद्या के ट्वीट पर एक एक्स यूजर ने लिखा- ये क्या हो रहा है? जो लोग क्रिकेट के बारे में नहीं जानते हैं वो भी अब ट्विट कर रहे हैं। एक दूसरे यूजर ने विद्या बालन से पूछा कि मैम एक ओवर में कितने बॉल होते हैं। एक यूजर ने लिखा मैडम को रीच चाहिए। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि मैम ये बताइए टेस्ट मैच में रोहित शर्मा किस कलर की ड्रेस पहनता है? कुछ लोग ने कमेंट में विद्या बालन को रोहित शर्मा का पीआर बताया।


विद्या बालन के अलावा वरुण धवन और फराहन अख्तर जैसे एक्टर्स ने भी रोहित शर्मा के सपोर्ट में ट्वीट किया। फराहन अख्तर ने भी रोहित शर्मा को सुपरस्टार बताया। उन्होंने लिखा कि आपको बता है कि आप क्या कर रहे हैं। मुझे पता है कि आप निगेटिविटी को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे, लेकिन मैं आपको थैंक्यू बोलना चाहता हूं क्योंकि दुनिया को आपने दिखाया कि टीम से पहले आप खुदको नहीं रखते।

Share:

Coffee With Karan : आमिर खान की फिल्म के सेट पर हुई थी सलमान खान की जमकर बहस

Sun Jan 5 , 2025
मुंबई। सलमान खान और आमिर खान (Salman Khan and Aamir Khan) आज बहुत अच्छे दोस्त हैं। इंडस्ट्री में दोनों की दोस्ती मशहूर है। लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब आमिर ने सलमान (Salman Khan) के साथ कभी काम नहीं करने की कसम खा ली थी। साथ ही उन्हें दबंग खान बदतमीज और लापरवाह लगते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved