• img-fluid

    विदिशा में बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या, आंख में मिर्ची झोंक रेत दिया गला

  • July 29, 2021

    विदिशा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले में बुजुर्ग दपति की दर्दनाक हत्या (painful murder of elderly couple) कर दी गई. घटना विदिशा के त्योंथा थाना इलाके में हुई. अपराधियों ने पहले पति-पत्नी की आंखों में मिर्च झोंकी और इसके बाद उनका गला काट दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंच गई.


    पुलिस ने आशंका जताई है किअपराधियों ने लूट के इरादे से हत्या की इस घटना को अंजाम दिया. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के विदिशा जिले के रिटहरी गांव में दिलीप (78) पुत्र नारायण सिंह रघुवंशी और उनकी पत्नी प्रेमाबाई (70) रहते थे. उनके दो बेटे हैं. इनमें से एक विदिशा और दूसरा भोपाल में रहता है. बुधवार सुबह करीब 8 बजे जब काफी देर तक दोनों घर से नहीं निकले, तो पड़ोसी पहुंचे. यहां देखा तो एक कमरे में दिलीप और दूसरे कमरे के दरवाजे पर प्रेमाबाई का शव पड़ा था. गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी.

    Share:

    MP: किराए के मकान में देह-व्यापार, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां

    Thu Jul 29 , 2021
    छिंदवाड़ा। शहर के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सुकलुढ़ाना शिव मंदिर के पास जनता नगर में किराए के एक मकान (a rented house) में देह व्यापार (Prostitution) चल रहा था. पुलिस की विशेष टीम (special police team) ने 27 जुलाई की देर रात घेराबंदी कर मकान में दबिश दी. जहां पांच पुरुष और तीन महिलाएं आपत्तिजनक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved