img-fluid

MP : वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने विदिशा कलेक्‍टर का अनूठा तरीका, घर-घर जाकर बांटे पीले चावल

June 20, 2021

विदिशा । मध्य प्रदेश सरकार 21 जून से पूरे प्रदेश में महा टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) शुरू करने जा रही है. इसी को लेकर कलेक्टर ने विदिशा जिले (Vidisha District) में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो इसको लेकर एक अनूठा तरीका अपनाया है.

भारतीय सनातन संस्कृति में पीले चावल किसी भी शुभ कार्य के लिए अच्छे माने गए हैं, पीले चावल किसी को आमंत्रित करने के लिए दिए जाते हैं और वह व्यक्ति भी आने से नहीं चूकता. विदिशा कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन (Collector Dr. Pankaj Jain) ने भी यही युक्ति निकाली.


वह खुद शहर के अनेकों इलाकों में लोगों को पीले चावल हाथ में देकर यह कहते नजर आए. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा, इनका मान रख लेना और टीकाकरण लगवाने अवश्य पहुंच जाना.इस दौरान सीएमओ नगरपालिका सुधीर सिंह कैरी बैग में पीले चावल लिए कलेक्टर के साथ रहे.

डॉ. पंकज जैन खासतौर से मुस्लिम बहुल इलाके में पहुंचे. उन्होंने बताया कि समुदाय को वैक्सीनेशन लगवाने को लेकर कुछ भ्रम की स्थितियां थी, लेकिन समाज के मौलवियों और बुजुर्गों ने पीले चावल लेते हुए टीकाकरण में शामिल होने की बात भी कही.

कलेक्टर के मुताबिक जिले में 30,000 से अधिक टीकाकरण लगाने का लक्ष्य इस महा टीकाकरण अभियान में रखा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह जगह-जगह, गली-गली जाकर लोगों को कोशिश कर रहे हैं कि सभी लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर वैक्सीन लगवा लें. इसी के चलते आज यह प्रयोग भी किया गया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोग इसका मान रखेंगे.

Share:

Kulbhushan Jadhav मामले में पाकिस्‍तान ने विधेयक पर भारत का विरोध किया दरकिनार

Sun Jun 20 , 2021
इस्‍लामाबाद। कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) के मामले में पाकिस्‍तान(Pakistan) ने भारत(India) की उन दलीलों और विरोधों को दरकिनार करते हुए पाकिस्‍तान (India) की नेशनल असेंबली (National Assembly) में पारित किए गए बिल(Bill) को सही करार दिया है। भारत(India) ने इस बिल(Bill) को लेकर कहा था कि ये अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट (Internation Court) की कही गई बातों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved