विदिशा । गंजबासौदा (Ganjbasoda) में हुए हादसे (Ganjbasoda accident) के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) विदिशा में ही थे. गुरुवार को उनकी तीनों दत्तक बेटियों की शादी थी इसलिए वो सपिरवार विवाह स्थल पर मौजूद थे. इसी बीच देर रात गंजबासौदा में हादसा हो गया.जैसे ही उन्हें हादसे की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल विवाह स्थल को ही कंट्रोल रूम बना दिया और वहीं से अफसरों को ज़रूरी निर्देश और हादसे की पल पल की जानकारी लेने लगे.
बता दे विदिशा जिले के गंजबासौदा थाना अंतर्गत लाल पठार क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक बच्चे को बचाने के चक्कर में कई लोग कुएं में गिर गए। कुएं से करीब 20 लोगों को निकाल लिया गया है साथ ही 4 लोगों के शव बरामत हुए है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।
उच्च स्तरीय जांच के आदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि वह पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. दुर्घटनास्थल पर विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग पहुंच गए हैं. NDRF, SDRF, विदिशा, भोपाल और रायेसन जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं. प्रशासन की कोशिश है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को समय रहते बचा लें. घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी मुख्यमंत्री की ओर से अधिकारियों को दिए गए हैं.
कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाया है कि गंजबासौदा में बचाव कार्य में देरी हुई क्योंकि विदिशा जिले का पूरा प्रशासन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दत्तक बेटियों की शादी में लगा हुआ था. वहीं बीजेपी नेता हितेश बाजपेयी ने कांग्रेस के इन आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस एक बार फिर लाशों पर राजनीति कर रही है बचाव कार्य में प्रशासन की ओर से कोई देरी नहीं की गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved