img-fluid

राष्ट्रीय सायकिलिंग प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे vidhi and Anant

March 04, 2021

भोपाल। देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में 5 से 8 मार्च 2021 तक आयोजित 25वीं नेशनल (सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर) रोड सायकिलिंग चैम्पियनशिप (national cycling competition) के लिए मप्र राज्य ट्रायथलॉन अकादमी की खिलाड़ी विधि बोंडे एवं सेन्ट जोसफ स्कूल के खिलाड़ी अनन्त मेहरा का चयन हुआ है। चैम्पियनशिप में दोनों खिलाड़ी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे।

मुम्बई रवाना होने से पूर्व दोनों खिलाडिय़ों ने अपने अभिभावक और प्रशिक्षक के साथ टीटी नगर स्टेडियम पहुंचकर खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन से भेंट की। खेल संचालक पवन जैन ने विधि बोंडे और अनंत मेहरा के नेशनल रोड सायकिलिंग चैम्पियनशिप में चयन होने पर दोनों खिलाडिय़ों को बधाई दी। उन्होंने विधि और अनन्त को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी।


खेल संचालक ने कहा कि विभिन्न राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार पदक जीतकर मध्य प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। इस मौके पर मप्र एमेच्योर सायकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन सिंह, मनीष भदौरिया, ट्रायथलॉन अकादमी के प्रशिक्षक मनोज झा, जूडो प्रशिक्षक कमला रावत मेहरा एवं सुनील बोंडे उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भारतीय महिला players का पृथकवास complete, जमकर किया अभ्यास

Thu Mar 4 , 2021
लखनऊ। भारत (India ) और दक्षिण अफ्रिका (South Africa) के बीच सात मार्च से होने वाले मैच के लिए पहुंची भारतीय महिला खिलाड़ियों (Indian women players) के पृथकवास पूर्ण हो गया। कोरोना की गाइडलाइन के कारण उन्हें एक प्राइवेट होटल में पृथकवास पर रखा गया था। बुधवार को यह पृथकवास पूरा होने के बाद महिला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved