भोपाल। 28 दिसंबर से प्रस्तावित विधानसभा का शीतकालीन सत्र विधायकों की अधिकतम उपस्थिति के साथ कराने की तैयारी है। इसे लेकर विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार को संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा व कांग्रेस दल की ओर से पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ सदन की बैठक व्यवस्था का जायजा लिया और प्रारंभिक चर्चा की। तीन दिवसीय सत्र में मंडी अधिनियम में संशोधन, धर्म स्वातंत्र्य विधेयक सहित अन्य महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत होने हैं। नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के साथ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी होना है। यही वजह है कि सरकार चाहती है कि तीनों दिन सदन की कार्यवाही संचालित हो। नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ के निर्देश पर विधानसभा पहुंचे पीसी शर्मा ने सुझाव रखा कि संसद और छत्तीसगढ़ की तरह व्यवस्थाएं बनाकर सदन संचालित किया जाए। सभी विधायकों को सदन की कार्यवाही में शामिल होने का मौका मिले। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपाय किए जाएं। बताया जा रहा है कि सत्र के स्वरूप को लेकर अंतिम निर्णय देने के लिए अगले सप्ताह सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। वहीं, कोरोना की स्थिति को देखते हुए सदन में बैठक व्यवस्था बनाने को लेकर बुधवार को सचिवालय के अधिकारियों की बैठक होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved