जनपंचायत के बाद जागा नगर निगम, दुकानदारों के साथ सडक़ के कब्जे भी हटेंगे
इंदौर। रविवार (Sunday) को व्यापारियों (traders) और सामाजिक संगठनों (social organizations) की जनपंचायत के बाद अब प्रशासन सक्रिय (administration active) हो गया है। सडक़ के कब्जे हटाने के साथ-साथ यहां की दुकानों (shops) के कब्जे हटाने के लिए भी कल मुनादी की गई, वहीं दुकानों के सामने रखे पुतले, चकरे स्टैंड आदि की वीडियोग्राफी (videography) भी करवाई गई है। इससे लग रहा है कि प्रशासन यहां सडक़ पर धंधा करने वाले और दुकानों के बाहर के कब्जे हटाए जाएंगे।
जिला प्रशासन ( district administration) यहां नगर निगम (municipal Corporation) को बड़ी रिमूवल मुहिम चलाने के आदेश दे सकता है। यहां के व्यापारी पिछले दो महीने से ज्यादा समय से इस क्षेत्र को आदर्श व्यावसायिक क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं। रविवार को हुई जनपंचायत में व्यापारियों ने सरकार को किसी भी किसी प्रकार का टैक्स नहीं देने की घोषणा कर दी थी और इस मामले को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) तक ले जाने की चेतावनी दी थी। इसके बाद कल बाजार में मुनादी करवाई गई है। इसके साथ ही वीडियोग्राफी (videography) भी करवाई गई है कि कहां-कहां अतिक्रमण हैं और कहां अवैध तरीके से सडक़ किनारे दुकानें लग रही हैं। इसके साथ ही रेडिमेड कपड़ों की दुकानें, चाट-चौपाटी आदि की वीडियोग्राफी (videography) भी करवाई गई है। कई दुकानदार सडक़ पर भी डिस्प्ले लगाते हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। कल की कार्रवाई से संकेत मिल रहे हैं कि नगर निगम (municipal Corporation) यहां अब बड़ी मुहिम चलाने की तैयारी कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved