• img-fluid

    शहर के सभी 27 तालाबों की हो रही ड्रोन से वीडियोग्राफी

  • January 27, 2024

    डाक्यूमेंट्री तैयार कर सिरपुर तालाब की गैलरी में लगाएंगे, सारे तालाबों की गहराई से लेकर जलीय जीव-जंतु की जानकारी भी समाहित करेंगे

    इंदौर। हर के 10 बड़े तालाब और 17 छोटे तालाबों ड्रोन वीडियोग्राफी कराई जा रही है, ताकि आने वाले समय में तालाबों की डाक्यूमेंट्री तैयार हो सके। इसमें हर तालाब की न केवल सम्पूर्ण जानकारी रहेगी, बल्कि वहां पाए जाने वाले जलीय जीव-जंतु से लेकर प्रवासी पक्षियों के साथ-साथ कई जानकारियां दर्ज होंगी। यह डाक्यूमेंट्री सिरपुर तालाब में बनाई जा रही गैलरी में प्रदर्शित होगी।


    नगर निगम सिरपुर तालाब के आसपास के हिस्सों में 2 फरवरी के आयोजन को लेकर तैयारियां करने में जुटा है। इसी के चलते कुछ एजेंसियों और निगम की टीम की मदद से पहले दौर में शहर के सभी 10 बड़े तालाबों की ड्रोन वीडियोग्राफी तैयार हो रही है। इसके बाद 17 अन्य तालाबों की भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। निगम अधिकारियों के मुताबिक शहरभर में कुल 27 छोटे-बड़े तालाब हैं, जिनमें पाए जाने वाले जीव-जंतु से लेकर तालाब के क्षेत्रफल और उसकी गहराई के साथ-साथ उसके निर्माण की अवधि भी दर्ज रहेगी। इन तालाबों के किनारे आने वाले प्रवासी पक्षियों के साथ-साथ तालाब की कुल जमीन का भी आंकड़ा डाक्यूमेंट्री में दर्ज रहेगा। इसके लिए सिरपुर तालाब परिसर में आकर्षक गैलरी का निर्माण किया जा रहा है, जहां डाक्यूमेंट्री के माध्यम से कार्यशाला में भाग लेने वालों के साथ-साथ तालाब क्षेत्र में आने वाले लोगों को इसकी जानकारी बताई जाएगी।

    Share:

    पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार का शुभारंभ करने पहुंचे महापौर से व्यापारी बोले-लेफ्ट टर्न तोड़ो

    Sat Jan 27 , 2024
    मालवा मिल चौराहे पर यातायात व्यवस्थित करने के लिए प्रयोग शुरू इंदौर। मालवा मिल चौराहे पर पुलिस चौकी को नया स्वरूप देकर यहां यातायात सुधार की व्यवस्था की गई है। जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार का शुभारंभ करने पहुंचे तो व्यापारियों ने उनके सामने लेफ्ट टर्न के डिवाइडर तोडऩे की मांग रख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved