इन्दौर। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने के मामले में वीडियो वार शुरू हो गया है। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे में हत्या के प्रयास की घटना को रात 9.30 बजे का बताया गया। इस पर कांग्रेस द्वारा कल एक वीडियो जारी कर दिया गया। इस वीडियो में 9.32 बजे चिंटू चौकसे को एक भंडारे के कार्यक्रम में शामिल होते हुए बताया गया। इस वीडियो के जारी होने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगने लगे। यह पूछा जाने लगा कि जब चौकसे भंडारे के कार्यक्रम में मौजूद थे तो फिर हमले में शामिल कैसे हो सकते हैं।
एक ही व्यक्ति एक समय पर दो स्थानों पर कैसे हो सकता है। इस सवाल का कोई जवाब पुलिस के पास नहीं था। ऐसी स्थिति में पुलिस ने कहा कि हम वीडियो और सीसीटीवी फुटेज निकालकर उसकी जांच कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने से भाजपा भी घेराबंदी की शिकार होने लगी। ऐसे में आज सुबह भाजपा की ओर से एक नया वीडियो जारी कर दिया गया। इस वीडियो में भंडारी हॉस्पिटल पर उपचार के लिए पहुंचने के बाद भाजपा नेता और विधायक प्रतिनिधि कपिल पाठक के साथ की गई मारपीट के फुटेज हैं। इस तरह अब इस घटना को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच वीडियो वार शुरू हो गया है। ध्यान रहे कि जिस स्थान पर जानलेवा हमला होने की बात कही गई, वहां पर आसपास से कहीं कोई वीडियो फुटेज नहीं मिल सका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved